scriptKhatushyam ji मेले में अचानक बंद हुए बाजार, सकते में आए श्रद्धालु | Markets suddenly closed in Khatushyamji fair, devotees were shocked | Patrika News
सीकर

Khatushyam ji मेले में अचानक बंद हुए बाजार, सकते में आए श्रद्धालु

सीकर. बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले के बीच खाटूश्यामजी के व्यापारियों ने सोमवार को अचानक बाजार बंद कर दिया। व्यापारी पुलिस व प्रशासन की व्यवस्थाओं के विरोध में उतर आए। व्यवस्था के नाम पर स्थानीय रास्ते बंद करने के खिलाफ उन्होंने मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जमकर नारे भी लगाए। उनका कहना था कि मेले […]

सीकरMar 03, 2025 / 07:53 pm

Sachin


सीकर. बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले के बीच खाटूश्यामजी के व्यापारियों ने सोमवार को अचानक बाजार बंद कर दिया। व्यापारी पुलिस व प्रशासन की व्यवस्थाओं के विरोध में उतर आए। व्यवस्था के नाम पर स्थानीय रास्ते बंद करने के खिलाफ उन्होंने मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जमकर नारे भी लगाए। उनका कहना था कि मेले के नाम पर खाटू को तिहाड़ जेल बना दिया गया है, जिसमें स्थानीय नौकरी पेशा लोगों की आवाजाही भी बंद कर दी गई है। बंद की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मेला कार्यालय पहुंचे, जिन्होंने व्यापारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन देर शाम तक वार्ता नहीं होने पर बाजार बंद रहे। हालांकि खाटू के बाहरी इलाके के बाजार पूरी तरह खुले रहे। इससे पहले सुबह सफाई कर्मचारियों ने भी व्यवस्थाओं को लेकर आक्रोश जताया।

व्यापारियों की मांग, ​आधार कार्ड से मिले छूट


व्यापारियों ने पुलिस व प्रशासनिक अ​धिकारियों से कई मांग की है। इसमें टीनशेड से बंद किए गए रास्तों को खोलने, व्यापारियों के कार्ड बनाने, स्थानीय लोगों को आधार कार्ड के आधार पर छूट देने, व्यापारियों की दुकानों के लिए आने वाले सामान की ट्रांसपोर्ट की गाडि़यों के पास बनाने, रींगस डिप्टी संजय बोथरा को हटाने सहित अन्य मांग की है।

सकते में आए श्रद्धालु

मेले के बीच अचानक बाजार बंद होने से श्रद्धालु भी एकबारगी सकते में आ गए। दुकानें बंद होने पर उन्हें छोटी— मोटी चीजों के लिए परेशान भी होना पड़ा। ऐसे में जरूरी सामान के लिए वे इधर— अधर चक्कर भी काटते दिखे।

भक्तों के लिए बढ़ाई है सुविधा: कलक्टर

खाटू मेले में आने वाले भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए इस मेले में कई नवाचार किए है। भक्तों को आसानी से कैसे सुगम दर्शन हो लगातार इस पर फोकस किया जा रहा है। परकोटे इलाके के व्यापारियों ने कुछ मांगों को लेकर अपने प्रतिष्ठान बंद किए है। व्यापारियों से रविवार देर रात को भी वार्ता हुई थी, इसमें उनके पास जारी करने व आधार कार्ड के आधार पर प्रवेश देने सहित अन्य मांगों पर सहमति बन गई थी। जिन वाहन चालकों से पार्किंग शुल्क ज्यादा लिया गया उनको पार्किंग ठेकेदार की ओर से शुल्क वापस दिए जाने के निर्देश दिए है।
मुकुल शर्मा, जिला कलक्टर, सीकर

Hindi News / Sikar / Khatushyam ji मेले में अचानक बंद हुए बाजार, सकते में आए श्रद्धालु

ट्रेंडिंग वीडियो