लगातार चमक रही बेटियां
शेखावाटी विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल पाने में शुरू से ही बेटियां आगे चल रही है। पिछले साल हुए दीक्षांत समारोह में भी कुल 72 में से बेटियों ने 56 गोल्ड मेडल हासिल किए थे।इसी तरह 2023 में भी कुल 70 में से 50 से ज्यादा व 2022 में 38 में से 30 गोल्ड मेडल छ़ात्राओं के नाम रहे थे।
मेडल व उपाधि का ये गणित
दीक्षांत समारेाह में दो सत्रों के कुल 184255 विद्यार्थियों में से 2023 के 93 हजार 649 व 2024 के 90 हजार 606 विद्यार्थियों को उपाधि दी जाएगी। इसी तरह कुल 69 गोल्ड मेडल में से 33 मेडल सत्र 2023 व 36 गोल्ड मेडल सत्र 2024 के विद्यार्थियों को दिए जाएंगे।
तीन दिन कार्यक्रमों की भरमार
दीक्षांत समारेाह के साथ विवि में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव प्रत्युषा-2025 का भी आगाज होगा। प्रो. राय ने बताया कि पहले दिन सुबह अतिथि गृह, ई—ज्ञान संसाधन केंद्र तथा विभिन्न प्रदर्शनियों व मेलों के उद्घाटन के बाद दोपहर 12.15 बजे दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। 29 को विभिन्न प्रतियोगिताएं, विचार गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम व 30 मार्च को पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन, ग्रामीण चौपाल, राजस्थान स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठिी व अंत में पुरस्कार वितरण व नवसंवत्सर स्वागत के साथ समारोह का समापन होगा।
13 लोगों को शिरोमणि व भूषण सम्मान
विवि इस बार शेखावाटी के 13 लोगों को शेखावाटी शिरोमणि व शेखावाटी भूषण सम्मान से भी नवाजेगा। इनमें सांगलिया पीठाधीश ओमदास महाराज, डा. ग्यारसीलाल जाट व राजीव के पोद्दार को शेखावाटी शिरोमणि तथा भरत हरदत्तराय बियाणी, मदनसिंह काजला, कैलाश तिवाड़ी, छोगालाल सैनी, तंवर सिंह राठौड़, कान सिंह निर्वाण, विनोद भारती, महेश कुमार शर्मा, चरण सिंह व कमलेश पारीक को शेखावाटी भूषण सम्मान से नवाजा जाएगा।