मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि बिना महिलाओं के देश का विकास नहीं होना है। हवाई जहाज उड़ाने में भारत की बेटियां सर्वाधिक हैं, यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद एक साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। पेपर माफिया को एक-एक करके जेल की सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। युवा तैयारी में जुट जाएं, सरकार खूब भर्तियां ला रही है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में जो वादा किया है, वह एक-एक करके पूरा करेंगे।
उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति पर कहा कि बाड़मेर में कार्यक्रम के नाम से आशंका थी लेकिन यहां महिलाओं ने इतिहास रचा है। इतना बड़ा कार्यक्रम पहले नहीं हुआ होगा। उन्होंने महिलाओं के लिए हर संभव कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम में मंत्री जोराराम कुमावत, केके विश्नोई उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
एक्शन मोड में डिप्टी CM दीया कुमारी, हाईवे निर्माण में देरी पर आया गुस्सा; ठेकेदार को तुरंत थमाया नोटिस
इन 11 योजनाओं का शुभांरभ
1. लाडो प्रोत्साहन योजना: 30 हजार बालिकाओं को 7.50 करोड रुपए2. महिला समूह: 100 करोड़ रुपए की सीआइएफ राशि हस्तांतरित
3. इंडेक्शन कुक टॉप: 3 हजार महिलाओं को वितरण
4. कालीबाई भील योजना: 5 हजार छात्राओं को स्कूटी
5. गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना: 31 हजार 790 बालिकाओं को 13.16 करोड़ रुपए खातों में हस्तांतरित
6. विवेकानन्द स्कॉलरशिप: मेधावी छात्राओं को राशि स्वीकृति
7. एलपीजी सब्सिडी: 1.10 करोड़ महिला प्रमुख परिवार को 200 करोड़ रुपए
8. टेक होम राशन: 15 ग्राम से 25 ग्राम दूध
9. 36 महाविद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकालय
10. बर्तन बैंक: 1000 ग्राम पंचायतों को राशि जारी