उन्होंने पेपर लीक कराए, हमने आरोपियों को पकड़ा सीएम ने तंज कसा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय युवा जब परीक्षा देकर आते तो तनाव में रहते थे, क्योंकि कब पेपर लीक की वजह से परीक्षा रद्द हो जाए। हमारी सरकार ने पेपर माफिया के खिलाफ एक्शन लेने की गारंटी प्रदेश के युवाओं को दी थी। अब तक 300 से ज्यादा गिरफ्तारी हो चुकी है। जब भी पेपर माफिया के खिलाफबड़ा एक्शन होता है तो कुछ लोगों को तकलीफ होनी शुरू हो जाती है।
कुम्भाराम लिफ्ट योजना का पानी तो लाते सीएम भजनलाल शर्मा ने पिछली कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि तब तो आपकी सरकार थी, कुम्भाराम लिफ्ट पेयजल परियोजना का काम तो पूरा करा देते। लेकिन उनकी मंशा कभी किसान, मजदूर व युवाओं की चिन्ता करने की नहीं रही।
पूर्व विधायक से बोले सीएम… आप लोग अपने मन सही करो
फसल खराबा व समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की मांग को लेकर पूर्व विधायक पेमाराम भी जनसुनवाई में पहुंचे। इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार किसानों का भला करना चाहती है, लेकिन आप लोग पहले मन को सही करो। कई देर की बातचीत के बाद सीएम ने जिला कलक्टर को प्रतिनिधि मंडल बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई : कोई तबादले की आस तो कोई सिस्टम की खामी का दर्द लेकर पहुंचा सीएम की जनसुनवाई में काफी सख्ती होने की वजह से ज्यादा फरियादी नहीं पहुंचे। जनसुनवाई में उदयपुरवाटी से आई महिला ने पीड़ा बताई कि साहब मेरे पति गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी मेडिकल रिपोर्ट को ही नहीं मानते। वहीं एक प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली पुलिस के एक जवान पर अवैध कार्य कराने का आरोप लगाया।