तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों की 18 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिलेंगे। सीएम 21 अप्रेल को मलसीसर डैम निरीक्षण, चूरू में संकल्प दिवस और फागी में धन्ना भगत जयंती समारोह में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने कल सीकर जिले के श्रीमाधोपुर, खंडेला और दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से जल्द ही यमुना का पानी शेखावाटी को मिलने की बात कही। सीएम भजनलाल शर्मा ने बाजौर गांव में लोगों को दोनों हाथ खड़े करके भारत माता की जय बोलने को कहा। इस दौरान कुछ लोगों ने पंजा दिखाया तो सीएम ने कहा कि ये पंजा मत दिखाइए। इस पंजे ने देश और प्रदेश को गंजा कर दिया है। सालासर बालाजी की मुष्टिका बांधो, फिर भारत माता की जय बोलो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईआरसीपी योजना जो कितने दिनों से अटकी हुई थी, जिससे 3 करोड़ लोगों को पानी मिलना है। आपने देखा होगा कि हमारी सरकार के एक साल के कार्यक्रम पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उसका शिलान्यास किया। 4100 क्यूसेक से ज्यादा पानी लाने का काम हमारी सरकार ने किया है। इसे डबल इंजन की सरकार कहते हैं ।