scriptमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ी खबर, शेखावाटी में आज इन जगहों पर दौरा, हो रहा जगह जगह स्वागत | Big news about Chief Minister Bhajanlal Sharma, he will visit these places in Shekhawati today, he is being welcomed everywhere | Patrika News
सीकर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ी खबर, शेखावाटी में आज इन जगहों पर दौरा, हो रहा जगह जगह स्वागत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शेखावाटी के तीन दिवसीय दौरे पर है। सीएम के दौरे का आज दूसरा दिन है।

सीकरApr 20, 2025 / 10:48 am

Manish Chaturvedi

CM-Bhajan-Lal-Sharma-1
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शेखावाटी के तीन दिवसीय दौरे पर है। सीएम के दौरे का आज दूसरा दिन है। कल सीएम चौमूं, श्रीमाधोपुर, खंडेला, नीमकाथाना, धोद, लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। सीएम ने रात्रि विश्राम फतेहपुर में किया। इसके बाद आज सीएम मंडावा, नवलगढ़, झुंझुनूं, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, सूरजगढ़ और पिलानी के दौरे पर है। आज भी सीएम का जगह जगह स्वागत हो रहा है।
तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों की 18 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिलेंगे। सीएम 21 अप्रेल को मलसीसर डैम निरीक्षण, चूरू में संकल्प दिवस और फागी में धन्ना भगत जयंती समारोह में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने कल सीकर जिले के श्रीमाधोपुर, खंडेला और दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से जल्द ही यमुना का पानी शेखावाटी को मिलने की बात कही।

सीएम भजनलाल शर्मा ने बाजौर गांव में लोगों को दोनों हाथ खड़े करके भारत माता की जय बोलने को कहा। इस दौरान कुछ लोगों ने पंजा दिखाया तो सीएम ने कहा कि ये पंजा मत दिखाइए। इस पंजे ने देश और प्रदेश को गंजा कर दिया है। सालासर बालाजी की मुष्टिका बांधो, फिर भारत माता की जय बोलो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईआरसीपी योजना जो कितने दिनों से अटकी हुई थी, जिससे 3 करोड़ लोगों को पानी मिलना है। आपने देखा होगा कि हमारी सरकार के एक साल के कार्यक्रम पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उसका शिलान्यास किया। 4100 क्यूसेक से ज्यादा पानी लाने का काम हमारी सरकार ने किया है। इसे डबल इंजन की सरकार कहते हैं ।

Hindi News / Sikar / मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ी खबर, शेखावाटी में आज इन जगहों पर दौरा, हो रहा जगह जगह स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो