scriptपाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे युवक को ATS ने पकड़ा, एमपी से जुड़ा कनेक्शन | MP NEWS ATS caught man spying for Pakistan, connection with MP came | Patrika News
शिवपुरी

पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे युवक को ATS ने पकड़ा, एमपी से जुड़ा कनेक्शन

MP NEWS: आगरा में एटीएम पुलिस ने एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में पकड़ा, खुद को शिवपुरी का रहने वाला बता रहा युवक…।

शिवपुरीMar 16, 2025 / 04:39 pm

Shailendra Sharma

shivpuri
MP NEWS: उत्तरप्रदेश के आगरा में एटीएम पुलिस ने एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में पकड़ा है। आरोपी पिछले कुछ साल से फिरोजाबाद की ऑडिनेंस फैक्ट्री में काम करता था। शुरूआती पूछताछ में आरोपी का मध्यप्रदेश से कनेक्शन सामने आया है आरोपी ने बताया है कि वो मध्यप्रदेश के शिवपुरी का रहने है। हालांकि शिवपुरी पुलिस ने भी खबर के आधार पर इस युवक के बारे में पड़ताल की, लेकिन अभी तक ऐसा कोई नाम सामने नहीं आया है।
जानकारी के मुताबिक आगरा एटीएस पुलिस ने रविन्द्र पुत्र देवीदयाल को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। एटीएस पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया युवक 9 साल से फिरोजाबाद उप्र की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करता है और सोशल मीडिया के माध्यम से किसी नेहा शर्मा की नाम की युवती के संपर्क में था और वह पैसे के लिए देश की खुफियां जानकारी पाकिस्तान की एजेंसी ISI को दे रहा था। एटीएस के मुताबिक रविन्द्र यह जासूसी का काम कई दिन से कर रहा था और सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें

पति के सामने पत्नी से की शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड, फिर हुआ ये…



रविन्द्र के फोन से अभी तक कई गोपनीय दस्तावेज मिले हैं, जिसमें ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की उत्पादन रिपोर्ट, ड्रोन व अन्य रक्षा उपकरणों से जुड़ी जानकारी, गोपनीय बैठकों की फाइलें जिसमें भारतीय सेना व अधिकारियों की चर्चाएं मिली है। इधर रविन्द्र पर दर्ज एफआईआर में उसका निवास स्थान शिवपुरी के टीवी टावर के पास होना बताया गया है। युवक के शिवपुरी निवासी होने का पता चलते ही शिवपुरी पुलिस भी रविन्द्र की पड़ताल के लिए लग गई है, लेकिन अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि वह शिवपुरी में रहता है। एसपी अमन राठौड़ ने बताया कि हमारे पास इस तरह की कोई सूचना नहीं है। एटीएस पुलिस ने भी कोई जानकारी नहीं मांगी है। लेकिन सूचना के आधार पर हमारी टीम पड़ताल कर रही है और अगर हमारे पास कोई सूचना आएगी, तो हम जानकारी देंगे।

Hindi News / Shivpuri / पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे युवक को ATS ने पकड़ा, एमपी से जुड़ा कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो