scriptजंगली हाथी करते थे तोडफ़ोड़, प्रबंधन ने कराया नए कैम्प का निर्माण | Patrika News
शहडोल

जंगली हाथी करते थे तोडफ़ोड़, प्रबंधन ने कराया नए कैम्प का निर्माण

ताला रेंज के सन्नहा टोला में कैम्प बनकर तैयार, जल्द किया जाएगा शिफ्ट

शहडोलApr 18, 2025 / 12:03 pm

Kamlesh Rajak

ताला रेंज के सन्नहा टोला में कैम्प बनकर तैयार, जल्द किया जाएगा शिफ्ट
शहडोल. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला रेंज में बने रामा हाथी कैम्प को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी है। पार्क प्रबंधन ने इसके लिए रामा कैम्प के समीप ही सन्नहा टोला में नया हाथी कैम्प का निर्माण कराया है। यह कैम्प पूरी तरह से बनकर तैयार है और जल्द ही इसका शुभारंभ किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। सन्नहा टोला में बनाया यह नया हाथी कैम्प पूरी तरह से सुरक्षित है। इसमें खास बात यह है कि कैम्प में जो स्ट्रक्चर तैयार किया गया है उसके निचले हिस्से को खाली छोंड़ दिया गया है। इसके ऊपरी हिस्से में स्टॉफ के साथ ही अन्य सामग्री रखने की व्यवस्था बनाई गई है। इसके अलावा कैम्प को पूरी तरह से सुरक्षित किया गया है। इसके चारों तरफ बाउण्ड्रीवाल के साथ ही तार की बाड़ी लगाई गई है, जिससे कि यहां रहने वाले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के हाथी के साथ ही स्टॉफ पूरी तरह से सुरक्षित रहें। उल्लेखनीय है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मौजूद जंगली हाथियों का मूवमेंट रामा कैम्प के आस-पास बना रहता है। यह जंगली हाथी कैम्प में तोडफ़ोड भी कर चुके हैं। ऐसे में स्टॉफ के साथ अन्य आवश्यक सामग्री व उपकरणों की सुरक्षा के लिहाज से नया कैम्प तैयार कराया है। इस कैम्प में जंगली हाथी प्रवेश नहीं कर पाएंगे और यदि पहुंचते भी हैं तो स्टॉफ व अन्य आवश्यक सामग्री पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी। पीके वर्मा उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने बताया कि कैम्प का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, जल्द ही पुराने कैम्प को यहां शिफ्ट किया जाएगा।

Hindi News / Shahdol / जंगली हाथी करते थे तोडफ़ोड़, प्रबंधन ने कराया नए कैम्प का निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो