scriptपीएम आवास योजना की राशि सहित तीन लाख का सामान बदमाशों ने किया पार | Patrika News
शाहडोल

पीएम आवास योजना की राशि सहित तीन लाख का सामान बदमाशों ने किया पार

सूने घर का ताला तोडकऱ बदमाशों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम

शाहडोलApr 06, 2025 / 12:04 pm

Kamlesh Rajak

सूने घर का ताला तोडकऱ बदमाशों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम
शहडोल. बुढ़ार थाना क्षेत्र के विक्रमपुर में बीती रात सूने घर का ताला तोडकऱ बदमाशों ने नकद व जेवर पार कर दिया। घटना की शिकायत पीडि़त परिवार ने थाने में दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार प्रेमलाल बैगा अपने परिवार के साथ अपने ससुराल धनपुरा गया हुआ था, घर में बड़ी बेटी को छोड़ गया था जो रात में अपने बड़ी मां के घर सोने चली गई थी। इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने सूने घर का ताला तोडकऱ अलमारी में रखा 80 हजार रुपए नकद एवं जेवर पार कर दिए। सुबह आसपास के लोगों ने देखा की ताला टूटा हुआ पड़ा है और दरवाजा खुला है। घटना की जानकारी प्रेमलाल बैगा के साथ ही पुलिस को दी गई। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर विवेचना शुरू कर दी है।
पीएम आवास के लिए रखा था पैसा
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उसका पीएम आवास स्वीकृत हुआ है, जिसका पैसा वह निकाल कर घर में रखा था। रिश्तेदारी में अचानक काम पड़ जाने के कारण वह चला गया। इसी दौरान बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नकदी सहित करीब 3 लाख का सामान पार कर दिया। पुलिस ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News / Shahdol / पीएम आवास योजना की राशि सहित तीन लाख का सामान बदमाशों ने किया पार

ट्रेंडिंग वीडियो