पेंड्रा से पुलिस ने सात बाइक किए बरामद
पुलिस ने पेंड्रा पहुंचकर तीनों आरोपियों के कब्जे से बाइक क्रमांक एमपी 18 एमआर 3113, एमपी 18 एमके 4250, एमपी 18 जेडबी 6874, सीजी 13 ए 0498 एवं तीन बिना नंबर की बाइक जब्त करते हुए कुल 10 लाख का मशरूका जब्त किया। इसमें तीन बाइक शहडोल एवं चार बाइक अनूपपुर व पेंड्रा से चोरी करना बताया।
एक बाइक में लगा दी थी आग
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं के छात्र हैें, पढ़ाई के दौरान ही उन्हें महंगी बाइक चढऩे का शौक हुआ और गिरोह बनाकर सबसे पहले पेंड्रा से दो बाइक चोरी की। बाइक पसंद नहीं आई तो कुछ दिन बाद अनूपपुर से तीन बाइक चोरी की, जिसे ले जाते समय एक खराब हो गई तो रास्ते में ही आग के हवाले कर दिया। इसके बाद शहडोल से बीते डेढ़ महीने में तीन बाइकों की चोरी की थी। पुलिस ने बताया कि यह चोर गिरोह बीते 2-3 महीने से सक्रिय था। पांच दिन पहले शहडोल से बाइक चोरी करते समय रात की गश्ती में ट्रैस हो गया था। सभी को रीवा बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।