इस प्रकार पकड़ाए वाहन
ग्रामीणों ने बताया कि अनूपपुर के जैतहरी व आसपास के गांव से भैंस व पड़ा को लोड कर 6 मालवाहकों की मदद से मिर्जापुर ले जाने की सूचना मिली थी। सुबह 4 बजे गांव के कुछ जागरुक लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस तत्काल नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने खुद वाहनों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान सभी वाहन चालक तेज रफ्तार से भागने लगे। रामपुर के पास ओवरटेक करते हुए दो वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे पलट गए, वहीं एक वाहन पलटने से बच गया। हादसे के बाद सभी वाहन चालक अपने वाहनों को लॉक कर मौके फरार हो गए। कुछ लोगों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन वाहनों से मवेशियों को भी लेकर भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंची तो तीन वाहनों 23 मवेशियों को मुक्त कराया और सभी वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।नहीं था नंबर प्लेट
पुलिस ने बताया कि जब्त वाहनों में दो वाहन एमपी 18 जेडएफ 8176 एवं एपी 65 जीए 1912 में नबंर प्लेट पाया गया, वहीं चार वाहन बिना नंबर के पाए गए हैं। पुलिस मिस्त्री की मदद से पहले सभी वाहनों का लॉक खुलवाई इकसे बाद, वाहनों के अंदर की जांच की, जहां से कुछ वाहनों किश्त संबंधी कागज मिले हैं।इनका कहना
पकड़े गए वाहनों में चार वाहनों में नंबर प्लेट नहीं पाए गए, विवेचना जारी है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। अब तक की जांच में धनपुरी, कोतमा एवं केशवाही से आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।
जेपी शर्मा, थाना प्रभारी अमलाई