शहर में लोगों को प्रर्याप्त पीने का पानी मिल सके इसके लिए नगर पालिका की टीम लगातार क्षेत्र में जुटी हुई है। टीम ने पूरी रात वार्डों में टैंकरों से पानी की सप्लाई की। वहीं भाजपा एवं कांग्रेस ने भी पंचायतों से टैंकर बुलावकर लोगों को राहत प्रदान की। लगभग 120 टैंकरों से बुधवार को वार्डों में पानी पहुंचाया गया।