
तय हुआ पानी सप्लाई का कैलेंडर
नगरपालिका एवं जल निगम द्वारा 10 मई तक के लिए जारी कैलेंडर अनुसार 23, 25, 27, 29 अप्रेल तथा 1, 3, 5, 7 एवं 9 मई को नगरपालिका क्षेत्र में बंडोल समूह नलजल योजना से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में 22, 24, 26, 28, 30 अप्रेल तथा 2, 4, 6, 8 एवं 10 मई को बंडोल समूह नलजल योजना से जुड़े गांव में जलापूर्ति होगी।
अधिकारी सम्भालेंगे जलापूर्ति की जिम्मेदारी
नगरपालिका एवं जल निगम के अधिकारियों से कलेक्टर ने बंडोल समूह नलजल योजना से नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही जलापूर्ति व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्थित तथा प्रत्येक व्यक्ति तक जलापूर्ति करने के लिए एक दिवस नगरीय क्षेत्र एवं एक दिवस ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति का कैलेंडर बनाकर प्रचारित कराने को कहा है। पीएचई विभाग के सभी अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समस्या ग्रस्त गांव में हैंडपंप की तत्काल मरम्मत तथा वैकल्पिक जल स्त्रोतों से जलापूर्ति करने को कहा है।
नहर से पानी लेने वालों पर होगी कार्रवाई
पेंच नदी पर संचालित व्यपवर्तन माचागोरा परियोजना से भीमगढ डैम तक छोड़े गए पानी की जानकारी लेकर कलेक्टर ने सिवनी तथा छपारा के एसडीएम को अलर्ट किया है। कहा कि नहर तथा नदी से सिंचाई एवं अन्य प्रयोजन के लिए पानी लेने को लेकर जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन अनिवार्य रुप से किया जाए। नहर के दोनों ओर के गांव में मुनादी कराकर किसानों को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया है। कहा कि यह पानी पेयजल व्यवस्था के लिए भीमगढ डैम तक भेजा जा रहा है। इस अवधि में नहर से सिंचाई एवं अन्य किसी कार्य के लिए पानी का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। सूचना के उपरांत भी अनाधिकृत रूप से पानी लेने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों पर नियम अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
इनका कहना है-
माचागोरा बांध से नहर के रास्ते पानी संजय सरोवर बांध तक पहुंचने में अभी तीन दिन और लग सकते हैं, क्योंकि गर्मी अधिक पड़ रही है, नहरें सूखी हैं। ऐसे में सोमवार शाम तक माचागोरा का पानी 40 किमी पहुंच पाया है। अभी नहर में 10 किमी और नहर में पानी चलने के बाद थांवरी गांव से नाला के जरिये पानी वैनगंगा में समाएगा। वहां भी करीब 50 किमी का सफर तय करने के बाद पानी भीमगढ़ बांध तक पहुंच सकेगा। नदी का फैलाव अधिक व सूखा होने से यहां से पानी को बांध तक पहुंचने में कम से कम तीन दिन लगेंगे। बांध में भी पानी पहुंचने पर जल स्तर बढऩे व आपूर्ति की स्थिति बनने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा।
वीपी चौधरी, एसडीओ सिंचाई विभाग सिवनी