यह पूरा मामला छपारा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 का बताया जा रहा है। यहां पर चंदेनी गांव के रहने वाले संतराम अहिरवार ने नगर परिषद के खिलाफ सीएम हेल्पलाइ में एक शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत में तिंनसा में राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत मेट के पद पर कार्यरत था। तब नगर परिषद छपारा का गठन हुआ। जिसके बाद उसकी ग्राम पंचायत को नगर परिषद में शामिल कर लिया गया।
इसके बाद अपनी मेट होने पर शख्स ने सारे कागजात दिखाकर रोजगार की मांग की तो तत्कालीन सीएमओ ने उसे काम रखा लिया। कुछ महीनों बाद नए सीएमओ ने प्रभार संभाला। इसके बाद उसे नगर परिषद से हटा लिया गया। जिसकी शिकायत संतराम ने सीएम हेल्पलाइन में कर दी।
शिकायत वापस नहीं लेने पर काट दिया नल कनेक्शन
नगर परिषद की ओर से कहा गया कि काम में रखने की आपको कोई पात्रता नहीं है। इसलिए नहीं रखा जा सकता, लेकिन इसके बाद भी संतराम अहिरवार ने अपनी शिकायत सीएम हेल्पलाइन से वापस नहीं ली। इसके बाद नगर परिषद की टीम ने घर पहुंचकर जेसीबी मशीन से घर के सामने वाले रास्ते में 4 फीट का गड्ढा खोद दिया और नल कनेक्शन को भी काट दिया।