scriptअसदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा का पलटवार, बोले- ‘ये पाकिस्तान नहीं जो सहन करेंगे..’, Video | Pandit Pradeep Mishra retort on Asaduddin Owaisi statement said This is not Pakistan that we will tolerate see Video | Patrika News
सीहोर

असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा का पलटवार, बोले- ‘ये पाकिस्तान नहीं जो सहन करेंगे..’, Video

Pandit Pradeep Mishra Retort : AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने पलटवार किया है। मिश्रा बोले- ओवैसी भूल रहे हैं, वो भारत में रह रहें हैं। ‘ये पाकिस्तान नहीं है जो आपको सहन करेंगे..।’

सीहोरMar 15, 2025 / 03:27 pm

Faiz

Pandit Pradeep Mishra Retort
Pandit Pradeep Mishra Retort : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी के ‘मस्जिद ढकी’ वाले बयान पर पलटवार किया है। पंडित मिश्रा ने कहा कि ओवैसी शायद ये भूल रहे हैं कि, वो भारत में रह रहें हैं। उन्होंने कहा कि ये भारत है पाकिस्तान नहीं जो आपको सहन करेंगे। जहां तक रही बात संघर्ष की तो हम संघर्ष के लिए तैयार है। भारत में जन्मा हर सनातनी शेर का बच्चा है। इस भारत भूमि के लिए संघर्ष करता रहेगा।
बता दें कि हैदराबाद में आयोजित एक जलसे के दौरान अपने संबोधन में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि, आखिर अपने ही देश में मुसलमानों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार क्यों किया जा रहा है? असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ‘कोई कहता है- अगर तुम्हें डर है तो तुम नमाज मत पढ़ो घर में बैठ जाओ। कोई कहता है कि जैस मस्जिदों को कवर कर दिया तुम अपने सिर को कवर कर लो। कोई कहता है- बंगाल में अगर हम हुकूमत में आ जाएंगे तो मुसलमानों को बंगाल से निकाल देंगे।’

पंडित मिश्रा का पलटवार

अरे भाई वे डरपोक थे जो पाकिस्तान चले गए। ये जियालों की औलाद हैं हम भागने वालों में से नहीं हैं। हमारे लोग ईमान की दौलत से मालामाल थे। उन्होंने भारत को अपना वतन माना और मानते रहेंगे। ओवैसी ने होली के दौरान मस्जिदों को तिरपाल से ढकने के मुद्दे पर कहा था कि, ‘जो मुसलमान बुजदिल थे, वे पाकिस्तान चले गए, और हम भारत में रहकर संघर्ष करेंगे।’

Hindi News / Sehore / असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा का पलटवार, बोले- ‘ये पाकिस्तान नहीं जो सहन करेंगे..’, Video

ट्रेंडिंग वीडियो