पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सनातन की मजबूती ही यही है कि आज कहने की हिम्मत सब में आई है। सत्यता यह है कि औरंगजेब ने इस राष्ट्र, सनातन धर्म या आमजन के लिए क्या किया है? इसलिए औरंगजेब की कब्र को हटाना चाहिए। उसकी जगह कुछ भी बनाओ, लेकिन उसकी कब्र को हटाओ। सबसे पहले मूल मुद्दा वह है।
दरअसल, हाल में रिलीज हुई फिल्म छावा में औरंगजेब को क्रूर शासक दिखाया गया है। साथ ही महाराष्ट्र सपा के प्रदेशाध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने औरंगजेब की तारीफ की थी। अबू आजमी के द्वारा बयान दिया गया था कि गलत इतिहास दिखाया जा रहा है। औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए। वह कोई क्रूर शासक नहीं थे। बनारस में पंडित जी बच्ची के साथ उसके सिपहसालार ने बदतमीजी की कोशिश की तो औरंगजेब ने उस सिपहसालार को दो हाथियों के बीच बंधवाकर मरवा दिया।