scriptखेल मैदान के लिए युवाओं ने की प्रशासन से गुहार | Youths plead with administration for playground | Patrika News
सीहोर

खेल मैदान के लिए युवाओं ने की प्रशासन से गुहार

जिले के ग्राम पंचायत गुड़भेला में खेल के मैदान की कमी के कारण युवाओं को सडक़ों पर दौडऩे के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इससे हादसों का डर बना रहता है। इतना बड़ा गांव होने के बाद भी इसमें एक भी खेल मैदान नहीं बनाया गया। मैदान के लिए युवाओं ने सरपंच को कई […]

सीहोरMar 13, 2025 / 11:37 am

Kuldeep Saraswat

sehore news

जिले के ग्राम पंचायत गुड़भेला में खेल के मैदान की कमी के कारण युवाओं को सडक़ों पर दौडऩे के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इससे हादसों का डर बना रहता है। इतना बड़ा गांव होने के बाद भी इसमें एक भी खेल मैदान नहीं बनाया गया। मैदान के लिए युवाओं ने सरपंच को कई बार आवेदन दिए, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को भी एक बार आवेदन दे चुके थे, फिर भी कुछ नहीं हुआ। युवा खेल मैदान के लिए कई सालों से परेशान हो रहे है। पिछले सरपंच के कार्यकाल में भी उन्होंने कई बार आवाज उठाई थी, पिछले सरपंच राधेश्याम अटेरिया ने कहा था कि मैदान के लिए उन सभी लोगों के हस्ताक्षर चाहिए, जिनकी वह जमीन है। युवा ने प्रयास किया सभी से हस्ताक्षर के लिए लेकिन लोगों ने उन्हें डंडे मारकर घरों से भगा दिया। युवाओं ने इसी संबंध में कलेक्ट्री ऑफिस पहुंचकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने आए युवा देवराज वर्मा, मधुसुदन पटेल, नीरज वर्मा, शुभम वर्मा, नयन, निखिल और लवीश ने बताया कि हम सभी सेना में जाने के लिए तैयारी करते हैं। गांव में मैदान नहीं होने के कारण सडक़ों पर दौडऩा पड़ता है, जिससे हादसों का डर रहता है। गांव से 10 किलोमीटर दूर सीहोर में तैयारी करने और खेल खेलने आना पड़ता है।

Hindi News / Sehore / खेल मैदान के लिए युवाओं ने की प्रशासन से गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो