scriptसीहोर के अमलाहा में पटवारी का विदाई समारोह: पटवारी अमरदीप को दी विदाई गोलू का किया स्वागत | Amalaha farewell ceremony organized | Patrika News
सीहोर

सीहोर के अमलाहा में पटवारी का विदाई समारोह: पटवारी अमरदीप को दी विदाई गोलू का किया स्वागत

सीहोर. जिले के इछावर तहसील में हल्का अमलाहा के पटवारी अमरदीप राय का स्थानांतरण खजूरिया में हुआ है। अमरदीप राय पिछले 8 सालों से अमलाहा में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनके स्थानांतरण के बाद गोलू वर्मा को अमलाहा का नया पटवारी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सम्मान समारोह का आयोजन […]

सीहोरFeb 19, 2025 / 07:20 pm

Kuldeep Saraswat

sehore news

ग्रामीणो ने माला पहनाकर किया स्वागत

सीहोर. जिले के इछावर तहसील में हल्का अमलाहा के पटवारी अमरदीप राय का स्थानांतरण खजूरिया में हुआ है। अमरदीप राय पिछले 8 सालों से अमलाहा में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनके स्थानांतरण के बाद गोलू वर्मा को अमलाहा का नया पटवारी नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें अमरदीप राय को भावभीनी विदाई दी गई और नए पटवारी गोलू वर्मा का स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम में कोटवार मलखान सिंह बड़ोदिया, शंकरलाल बड़ोदिया, कोटवार सजन सिंह, पूर्व फौजी कमल सिंह मेवाड़ा, श्रीराम वर्मा, कृष्णपाल बागवान, सरपंच बलराम सिंह सिसौदिया, सचिव रामस्वरूप वर्मा, रोहित वर्मा आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Sehore / सीहोर के अमलाहा में पटवारी का विदाई समारोह: पटवारी अमरदीप को दी विदाई गोलू का किया स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो