scriptRajasthan Politics: गर्मी से पहले एक्शन मोड़ में जलदाय मंत्री, लापरवाही बरतने पर एक अधिकारी को किया APO | Water Supply Minister kanhyalal in sawai madhopur in officer was APO for negligence | Patrika News
सवाई माधोपुर

Rajasthan Politics: गर्मी से पहले एक्शन मोड़ में जलदाय मंत्री, लापरवाही बरतने पर एक अधिकारी को किया APO

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कलक्ट्रेट सभागार में जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।

सवाई माधोपुरApr 05, 2025 / 10:32 am

Lokendra Sainger

sawai madhopur news

sawai madhopur news

सवाई माधोपुर में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिला मुख्यालय पर विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने एवं परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जलदाय विभाग के सहायक अभियंता विशु शर्मा को तुरन्त प्रभाव से एपीओ कर दिया।

संबंधित खबरें

गर्मी में पेयजल व्यवस्था में लापरवाही नहीं हो। आवश्यकता वाले स्थानों पर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की देरी नहीं हो। जहां जरूरत हो, वहां ट्यूबवैल व हैण्डपम्प लगवाएं। पेयजल वितरण व कार्य में देरी करने पर अधिकारी व ठेकेदारों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल मीणा एवं कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की अध्यक्षता में आगामी गर्मी को देखते हुए सवाईमाधोपुर एवं करौली जिलों के सभी विधानसभा क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।
इस बैठक में खण्डार विधायक जितेंद्र गोठवाल, विधायक विधानसभा क्षेत्र सपोटरा हंसराज मीना, पूर्व विधायक गंगापुर सिटी मान सिंह गुर्जर, खण्डार प्रधान नरेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता क्षेत्र सवाईमाधोपुर रामनिवास मीना, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भगवान सहाय मीना, अधीक्षण अभियंता वृत गंगापुर सिटी अरविंद खींची, अधीक्षण अभियंता वृत करौली प्रकाश चन्द मीना सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

ईसरदा बांध परियोजना से जलापूर्ति के लिए बनाएं कार्ययोजना

बैठक में जलदाय मंत्री ने परियोजना क्षेत्र भरतपुर अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुरेन्द्र शर्मा को ईसरदा बांध परियोजना में सवाईमाधोपुर, चौथ का बरवाड़ा उपखण्ड के निकटवर्ती गांवों को शामिल कर जलापूर्ति के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। खण्डार नगर पालिका एवं बहरावण्डा खुर्द में नवीन पेयजल परियोजना के प्रस्ताव बनवाकर भिजवाने को कहा।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से अमृत 2.0 परियोजना के तहत क्षेत्रों का चिन्हिकरण कर सड़क निर्माण कार्यों से पूर्व ही पाइपलाइन बिछवाने के निर्देश दिए। खण्डार विधानसभा क्षेत्र के गांवों को ललोई सागर बांध एवं बनास नदी पर पीपलेट देह तथा शहर सवाईमाधोपुर को बनास नदी स्थित चाणक्य देह से एवं चौथ का बरवाड़ा के गांवों को पीपलवाड़ा से पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सर्वे कर कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया।

ये हैं सवाईमाधोपुर व करौली जिलों में पेयजल योजनाएं

सवाईमाधोपुर एवं करौली में अमृत 2.0 के तहत कुल 8 कस्बों के लिए गंगापुर सिटी 40.33 करोड़, बामनवास.6.55 करोड़, टोडाभीम. 8 करोड़, सवाईमाधोपुर 39.58 करोड़, बौंली 4.24 करोड़, करौली 19.94 करोड़, सपोटरा.6 करोड़ एवं हिण्डौन सिटी 40 करोड़ पेयजल योजनाएं स्वीकृत है। इनकी निविदाएं आमंत्रित की जाकर तकनीकी बिड खोली जा चुकी है एवं वित्तीय बिड खोलने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। इसी प्रकार दोनों जिलों में गर्मी में विभागीय समर कंटीजेन्सी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 71 कार्य राशि 348.75 लाख एवं शहरी क्षेत्रों में कुल 14 कार्य राशि 103.12 लाख स्वीकृत किए जा चुके हैं।
इसके अतिरिक्त ग्रीष्मकाल में दोनों जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 294 हेबीटेशन 162 ग्राम एवं 132 ढाणियां में विशेष परिस्थितियों में सड़क मार्ग से पेयजल परिवहन कर पेयजल उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए कुल राशि 143.47 लाख की स्वीकृति जारी की जा चुकी है।

Hindi News / Sawai Madhopur / Rajasthan Politics: गर्मी से पहले एक्शन मोड़ में जलदाय मंत्री, लापरवाही बरतने पर एक अधिकारी को किया APO

ट्रेंडिंग वीडियो