Rajasthan: जनसुनवाई के लिए निकली थीं संभागीय आयुक्त, रास्ते में अचानक रुकवाई गाड़ी, इस सरकारी विभाग में मचा हड़कंप
निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष चौधरी उपस्थित नहीं मिले। वहीं उपस्थित रजिस्टर में 1 अप्रेल से ही उनके हस्ताक्षर भी नहीं थे, इस पर संभागीय आयुक्त ने सीएमएचओ से नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
राजस्थान के जोधपुर की संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने गुरुवार को आगोलाई स्थित स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर अनुपस्थित को नोटिस देने के दिए निर्देश। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने गुरुवार को फलोदी के देचू उपखंड में होने वाली जनसुनवाई में भाग लेने के लिए जाते समय मार्ग में आगोलाई स्थित पीएचसी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष चौधरी उपस्थित नहीं मिले। वहीं उपस्थित रजिस्टर में 1 अप्रेल से ही उनके हस्ताक्षर भी नहीं थे, इस पर संभागीय आयुक्त ने सीएमएचओ से डॉ. चौधरी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने पीएचसी परिसर, लेबर रूम आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दवाई वितरण सहित विभिन्न चिकित्सकीय व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सालय में आए मरीजों से संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
मंत्री पटेल ने भी किया था निरीक्षण
गौरतलब है कि बुधवार को विधि, कानून व संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने लूणी विधानसभा की केरु पंचायत समिति क्षेत्र के जोधपुर-जैसलमेर हाइवे पर स्थित पूनियाें की प्याऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। यहां कार्यरत 8 में से महज 1 कर्मचारी ही मौके पर मिला। इसके बाद मंत्री ने सीएमएचओ डॉ. प्रताप सिंह राठौड़ को फोन कर जानकारी दी। कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे।
यह वीडियो भी देखें जोधपुर-जैसलमेर हाइवे पर स्थित पूनियाें की प्याऊ पीएचसी पर कुल 8 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिसमें से मेडिकल ऑफिसर, एक सीनियर नर्सिंग स्टॉफ, दो नर्सिंग स्टॉफ, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन व एक अकाउंटेंट कार्यरत है। मंत्री पटेल के औचक निरीक्षण के दौरान मात्र एक नर्सिंग ऑफिसर धर्मेन्द्र पिलानिया मौके पर उपस्थित मिले। 2 कर्मचारी छुट्टी पर, एक कर्मचारी बीसीएमएचओ ऑफिस केरू गया हुआ था, जबकि 4 कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर में हाजिरी लगी हुई होने के बावजूद ड्यूटी टाइम में अनुपस्थित मिले।