सवाईमाधोपुर। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी मुकेश दरबार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद मंत्री के करीबी हरसूद के पार्षद गोलू बौरासी को फोन कर धमकी दी। पुलिस ने हरसूद थाने में एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को राजस्थान के सवाईमाधोपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को शनिवार को जेल भेज दिया गया।
खंडवा के एसपी मनोज कुमार राय ने कहा कि 13 मार्च को मंत्री कुंवर विजय शाह को किसी व्यक्ति ने अश्लील मैसेज भेजे और कॉल करके धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया है। आरोपी की जानकारी राजस्थान में मिलने पर उसे सवाई माधोपुर में गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एनएसए लगाया जाएगा। साथ ही इस घटना के बाद मंत्री विजय शाह की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
दरबार ने मंत्री के करीबी पार्षद गोलू बौरासी के साथ फोन पर हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है। इस रिकॉर्डिंग में दरबार ने कहा, “मेरा दिमाग खराब कर दिया है। मंत्री को बस इतना बोल दो कि दो दिन जिंदा रह ले, दो दिन में मैं उसे निपटा दूंगा। मैंने पूरी प्लानिंग कर ली है। भले ही वह कितनी भी सुरक्षा लगा ले, मैं उसे कहीं भी जाकर मार दूंगा। जेल जाना है तो जेल भी चला जाऊंगा। इस धमकी भरी बातचीत के बाद मंत्री विजय शाह और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।