होटलों में की जा रही विशेष तैयारी
रंगों के त्योहार के अवसर पर देशी-विदेशी पावणों की आवभगत व स्वागत के लिए होटल संचालकों की ओर से भी विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। दरअसल होली के त्योहार के अवसर पर होटलों में पर्यटकों के लिए रंग-गुलाल और नाच गाने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि पार्क भ्रमण के लिए रणथम्भौर आने वाले पर्यटक पार्क भ्रमण के साथ साथ होटल में होली के त्योहार का लुत्फ भी उठा सके।बढ़ाई जा सकती है कैंटरों की संख्या
वन अधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों की आवक अधिक होने पर रणथम्भौर में वीआईपी कोटे में जिप्सी की संख्या को कम करके उसके स्थान पर कैंटरों की संख्या में इजाफा किया जा सकता है। जिप्सी की तुलना में अधिक कैंटरों से पर्यटकों को पार्क भ्रमण पर भेजा जा सकता है। ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को पार्क भ्रमण कराया जा सके, हालांकि अभी तक वन विभाग की ओर से इस संबंध में अंतिम निर्णय नहीं किया गया है।अधिकतम 140 वाहन प्रति पारी भेजे जाएंगे
वन अधिकारियों ने बताया कि नेशनल टाइगर कनजर्वेशन अथोरिटी (एनटीसीए) की ओर से पूर्व में जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार प्रतिपारी अधिकतम 140 पर्यटन वाहनों को पार्क भ्रमण पर भेजा जाएगा। इसके बाद भी यदि पर्यटकों की आवक अधिक रहती है तो वन विभाग की ओर से चार वाहनों को और बढ़ाया जा सकता है।राजस्थान में हजारों बीघा जमीन के फर्जी आवंटन मामले में अब ACB की एंट्री, SDM सहित 15 कर्मचारियों पर FIR दर्ज
इनका कहना है
होली के त्योहार पर दो दिन अवकाश होने के कारण अधिक पर्यटकों के आने की संभावना है। ऑनलाइन एडवांस बुकिंग फुल हो गई है। ऐसे में करंट ऑनलाइन बुकिंग में भी मारामारी रहने की संभावना है। विभाग की ओर से नियमानुसार अधिक से अधिक पर्यटकों को पार्क भ्रमण कराने के प्रयास किए जाएंगे।-प्रमोद कुमार धाकड़, उपवन संरक्षक(पर्यटन), रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर।