जानकारी के मुताबिक, छात्र की पहचान अभिनव सिंह के रूप में की गई है। जिसे कामता टोला में स्थित बीएसएनएल टावर के पास से गिरफ्तार किया गया है। सतना में रहकर छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था।
दरअसल, भोपाल नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली थी कि एक छात्र राजस्थान से ड्रग्स मंगवाता है। वह शनिवार को स्टेशन रोड से ड्रग्स की डिलीवरी लेने पहुंचा था। इसी दौरान उसे टीम ने पकड़ लिया। पार्सल के अंदर पाउडर और नशे की गोलियां मिली हैं। इन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया है।
नारकोटिक्स की टीम ने गोपनीय तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया है। उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस को पहले सूचित कर दिया था। इसके बाद गिरफ्तार कर छात्र को थाने लाया गया। पूछताछ करने के बाद टीम छात्र को भोपाल लेकर रवाना हो गई है।