scriptराजस्थान से इस शहर में सप्लाई हो रही थी ड्रग्स, MBBS के छात्र को नारकोटिक्स ने रंगे हाथों दबोचा | mp news Drugs were being supplied to this city from Rajasthan, Narcotics caught an MBBS student red handed | Patrika News
सतना

राजस्थान से इस शहर में सप्लाई हो रही थी ड्रग्स, MBBS के छात्र को नारकोटिक्स ने रंगे हाथों दबोचा

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में नारकोटिक्स ने टीम एमबीबीएस के छात्र को ड्रग्स के साथ पकड़ा है।

सतनाApr 19, 2025 / 07:37 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां एमबीबीएस के छात्र को नारकोटिक्स की टीम ने पकड़ा है। छात्र के पास से संदिग्ध नशीला पाउडर और नशे की टैबलेट्स मिली हैं।
जानकारी के मुताबिक, छात्र की पहचान अभिनव सिंह के रूप में की गई है। जिसे कामता टोला में स्थित बीएसएनएल टावर के पास से गिरफ्तार किया गया है। सतना में रहकर छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था।
दरअसल, भोपाल नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली थी कि एक छात्र राजस्थान से ड्रग्स मंगवाता है। वह शनिवार को स्टेशन रोड से ड्रग्स की डिलीवरी लेने पहुंचा था। इसी दौरान उसे टीम ने पकड़ लिया। पार्सल के अंदर पाउडर और नशे की गोलियां मिली हैं। इन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया है।
नारकोटिक्स की टीम ने गोपनीय तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया है। उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस को पहले सूचित कर दिया था। इसके बाद गिरफ्तार कर छात्र को थाने लाया गया। पूछताछ करने के बाद टीम छात्र को भोपाल लेकर रवाना हो गई है।

Hindi News / Satna / राजस्थान से इस शहर में सप्लाई हो रही थी ड्रग्स, MBBS के छात्र को नारकोटिक्स ने रंगे हाथों दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो