scriptएमपी में लेडी सीएमओ और भाजपा नेता के बीच जमकर बहस, देखें वीडियो | mp news argument between Lady CMO and BJP Mandal President Video viral | Patrika News
सतना

एमपी में लेडी सीएमओ और भाजपा नेता के बीच जमकर बहस, देखें वीडियो

mp news: पानी टैंकर और सफाई व्यवस्था को लेकर शुरू हुई बातचीत बहस में बदली, जमकर हुई नोंकझोंक…।

सतनाFeb 26, 2025 / 10:34 pm

Shailendra Sharma

satna
mp news: मध्यप्रदेश के सतना के कोठी में महाकुंभ यात्रियों के लिए बनाए गए सेवा केन्द्र की व्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को कोठी सीएमओ और भाजपा मंडल अध्यक्ष के बीच नोकझोंक हो गई। हालांकि बाद में वहां मौजूद अन्य अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। लेकिन इस तीखी नोंकझोंक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा मंडल अध्यक्ष और महिला सीएमओ के बीच बहसबाजी होती दिख रही है।
देखें वीडियो-


कोठी कस्बे के आगे सोनौर मोड़ में महाकुंभ यात्रियों के लिए सेवा केन्द्र स्थापित किया गया है। यहां पर कुंभ यात्रियों के लिए जलपान और अल्पाहार की व्यवस्था की गई है। इस केन्द्र में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा कुंभ यात्रियों को जलपान और खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। केन्द्र में होने वाली गंदगी की सफाई और पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कोठी सीएमओ को कहा था। बुधवार की सुबह यहां पर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी पहुंची थीं और इस दौरान मंडल अध्यक्ष ने उनसे साफ सफाई व्यवस्था को लेकर सीएमओ की शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें

एक बीवी ऐसी भी…4 साल तक पति को दिखाती रही सपने और…



मंत्री के जाने के बाद वहीं टेंट के नीचे सभी अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी बैठ गए। इसके बाद व्यवस्था को लेकर चर्चा होने लगी। तभी कुछ ही देर में सीएमओ पूजा द्विवेदी ने तल्खी दिखाते हुए मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी से कहा कि आपको क्या व्यवस्थाएं चाहिए। हम सब कुछ कर तो रहे हैं। इस पर मंडल अध्यक्ष ने जवाब दिया कि हमें आपसे कुछ नहीं चाहिए। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत तीखी नोंकझोंक में बदल गई। हालांकि यहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया।

यह भी पढ़ें

ग्वालियर-आगरा हाईस्पीड कॉरिडोर, 66 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण



इस घटना को लेकर सोशल मीडिया में सीएमओ पूजा द्विवेदी का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रही हैं कि मंडल अध्यक्ष ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है। नायब तहसीलदार कोठी शैलेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि सीएमओ और मंडल अध्यक्ष के बीच व्यवस्था को लेकर हल्की नोंक झोंक हुई है लेकिन किसी प्रकार की अभद्रता नहीं हुई है, मैं वहीं मौजूद था। भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी ने भी कहा है कि बहस जरूर हुई है लेकिन अभद्रता जैसी कोई बात नहीं हुई।

Hindi News / Satna / एमपी में लेडी सीएमओ और भाजपा नेता के बीच जमकर बहस, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो