पीआरओ ने दी जानकारी
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधा देने के उद्देश्य से ही यह विशेष ठहराव दिया गया है। इससे विभिन्न स्थानों से आने वाले यात्रियों को मैहर में माता के दर्शन करने में सुविधा होगी।
इन ट्रेनों को मिला अस्थायी हॉल्ट
पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जारी सूची के अनुसार, 15 जोड़ी ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर 5 मिनट के लिए रोका जाएगा। ये ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों से चलकर गुजरती हैं और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को लाभ देंगी। अस्थाई ठहराव वाली ट्रेनें
- 11055-11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
- 11059-11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस
- 12669-12670 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस
- 19051-19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
- 11045-11046 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस
- 15268-15267 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस
- 18201-18202 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस
- 11037-11038 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 17610-17609 पूर्णा-पटना एक्सप्रेस
- 22103-22104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस
- 18610-18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस
- 22971-22972 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस
- 22131-22132 पुणे-बनारस एक्सप्रेस
- 15647-15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस
- 19045-19046 सूरत-छपरा एक्सप्रेस
श्रद्धालुओं को होगी बड़ी सहूलियत
इस अस्थायी ठहराव से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और गुजरात के यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी। माता शारदा के दर्शन के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु चैत्र नवरात्रि में मैहर पहुंचते हैं, और यह सुविधा उनके सफर को आसान बनाएगी।