scriptरेलमंत्री से मिले एमपी के सांसद , इटावा रेल लाइन से दौड़ेंगी ट्रेनें, बढ़ेंगे स्टॉपेज ! | MP Bharat Singh Kushwaha meets Railway Minister, Gwalior station will get a big gift! | Patrika News
ग्वालियर

रेलमंत्री से मिले एमपी के सांसद , इटावा रेल लाइन से दौड़ेंगी ट्रेनें, बढ़ेंगे स्टॉपेज !

Mp news: सांसद ने रेलमंत्री को मांग पत्र सौंपा जिसमें इटावा रेल ट्रैक से ट्रेन चलाने, ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉप बढ़ाने की मांग की।

ग्वालियरMar 26, 2025 / 11:20 am

Astha Awasthi

MP Bharat Singh Kushwaha

MP Bharat Singh Kushwaha

Mp news: एमपी में ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह के नेतृत्व में मध्य प्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमपीसीसीआई) के प्रतिनिधि मंडल ने रेल भवन नई दिल्ली में केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। सांसद ने रेलमंत्री को मांग पत्र सौंपा जिसमें इटावा रेल ट्रैक से ट्रेन चलाने, ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉप बढ़ाने और बिरला नगर स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत के आधुनिक स्टेशन बनाने की बात कही। साथ ही उत्तर मध्य रेलवे के तहत ‘ग्वालियर रेल मंडल’ का गठन किया जाए।
एमपीसीसीआई के सदस्यों ने सांसद कुशवाह से मुलाकात कर ग्वालियर के औद्योगिक, व्यापारिक एवं समग्र विकास पर चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने रेलमंत्री को मध्य प्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में आमंत्रित करते हुए औपचारिक आमंत्रण-पत्र सौंपा। रेलमंत्री ने ग्वालियर आने की स्वीकृति दी।

इन ट्रेनों का मार्ग इटावा ट्रैक से किया जाए….

-ग्वालियर-बलरामपुर (सुशासन एक्सप्रेस), गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस।

– ग्वालियर इन ट्रेनों में आपातकालीन कोटा उपलब्ध हो…

-मुम्बई राजधानी एक्सप्रेस, लश्कर एक्सप्रेस, भिंड-रतलाम एक्सप्रेस, ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस,
-ग्वालियर-दौंड एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस, ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस।

ग्वालियर स्टेशन पर इन ट्रेनों का स्टॉपेज हो

हरिद्वार-एलटीटी एक्सप्रेस, जम्मूतवी-तिरुपति एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुडुचेरी एक्सप्रेस, ह. निजामुद्दीन-मानिकपुर एक्सप्रेस, ह. निजामुद्दीन-नांदेड़ साहिब एक्सप्रेस, देहली सरायरोहिला-यशवंतपुर एक्सप्रेस, ह. निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस, ह. निजामुद्दीन-मदुरई संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, चंडीगढ़-यशवंतपुर जं. एक्सप्रेस, ह. निजामुद्दीन-यशवंतपुर जं. एक्सप्रेस, ह. निजामुद्दीन-सिकंदराबाद जं. एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, ह. निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।
ये भी पढ़ें: एमपी में बायपास की जमीनों के रेट बढ़े, 96 गांवों को होगा तगड़ा फायदा

ये हैं प्रमुख मांगे

  1. बिरला नगर रेलवे स्टेशन को ’अमृत भारत योजना’ के तहत आधुनिक बनाया जाए।
  2. नैरोगेज रेल पटरी को शहर के मध्य से हटाया जाए।
  3. नई दिल्ली-ग्वालियर-इंदौर मार्ग पर वंदे भारत व अन्य सुपरफास्ट एसी चेयरकार ट्रेन सुबह के समय चलाई जाए।
  4. आगरा कैंट-उदयपुर वंदे भारत का संचालन ग्वालियर से किया जाए।
  5. ग्वालियर-जयपुर व ग्वालियर-अयोध्या के मध्य वंदे भारत का संचालन किया जाए।
  6. ग्वालियर-भिंड/रतलाम एक्सप्रेस एवं ग्वालियर-पुणे-दौंड एक्सप्रेस की गति बढ़ाई जाए।
  7. ग्वालियर-भोपाल के मध्य ‘जनशताब्दी एक्सप्रेस’ सुबह के समय चलाई जाए।

Hindi News / Gwalior / रेलमंत्री से मिले एमपी के सांसद , इटावा रेल लाइन से दौड़ेंगी ट्रेनें, बढ़ेंगे स्टॉपेज !

ट्रेंडिंग वीडियो