शनिवार सुबह सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय लोग और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता विरोध जताने के लिए सड़क पर उतर आए। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हुए। नाराज लोगों ने जयपुर-टोंक रोड पर जाम लगा दिया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

नेताओं ने की न्यायिक जांच की मांग
प्रदर्शन के बीच सांसद हनुमान बेनीवाल और विधायक विकास चौधरी व रामनिवास गावाड़िया भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने की साजिश है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात
इधर, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रताप नगर थाने की पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।