scriptसंभल में हरिहर मंदिर से मिली हजारों वर्षों पुरानी शिव की प्रतिमा, हरिहर मंदिर से जुड़ाव का दावा, कार्बन डेटिंग से होगी पुष्टि | Thousands of years old statue of Lord Shiva found in Harihar temple in Sambhal | Patrika News
सम्भल

संभल में हरिहर मंदिर से मिली हजारों वर्षों पुरानी शिव की प्रतिमा, हरिहर मंदिर से जुड़ाव का दावा, कार्बन डेटिंग से होगी पुष्टि

Sambhal News: संभल के रायसत्ती माता मंदिर परिसर में भगवान शिव की एक प्राचीन खंडित प्रतिमा मिली है, जिसे हरिहर मंदिर से लाया गया बताया जा रहा है। यह मूर्ति हज़ारों वर्ष पुरानी मानी जा रही है, हालांकि इसकी वास्तविक उम्र कार्बन डेटिंग से ही स्पष्ट होगी।

सम्भलApr 07, 2025 / 02:56 pm

Mohd Danish

Thousands of years old statue of Lord Shiva found in Harihar temple in Sambhal

संभल में हरिहर मंदिर से मिली हजारों वर्षों पुरानी शिव की प्रतिमा

Sambhal News Today: संभल जिले के थाना नखासा क्षेत्र स्थित रायसत्ती माता मंदिर परिसर में भगवान शिव की एक प्राचीन खंडित प्रतिमा मिलने से धार्मिक व ऐतिहासिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि यह मूर्ति हज़ारों वर्ष पुरानी है, हालांकि इसकी वास्तविक उम्र कार्बन डेटिंग के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

हरिहर मंदिर से लाई गई थी मूर्ति

मंदिर की देखरेख करने वाली महिला सर्वेश रानी ने जानकारी दी कि यह मूर्ति उनके ददिया ससुर हरिहर मंदिर से लेकर आए थे। उनका दावा है कि यह मूर्ति पहले से ही खंडित अवस्था में थी और किसी ने इसे वहां तोड़कर फेंक दिया था। उन्होंने बताया, “शादी के बाद जब मैं यहां आई, तब से इस मूर्ति को ऐसे ही देख रही हूं। यह शिवजी की मूर्ति है, आधा हिस्सा टूटा हुआ है, और हमने इसे पूरी हिफाजत से यहीं रखा हुआ है।”

भागीरथ तीर्थ कुंड की हालत जर्जर

इसी परिसर में स्थित भागीरथ तीर्थ कुंड, जहां पहले श्रद्धालु स्नान करते थे, अब जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। कभी इस कुंड के जल से कोढ़ रोग से मुक्ति मिलने की मान्यता थी, लेकिन अब इसमें नाले का गंदा पानी आने से पानी सूख चुका है और कुंड झाड़-झंकार से भर गया है।
सर्वेश रानी ने बताया, “इस कुंड में पहले भक्तगण स्नान किया करते थे। अब इसकी सीढ़ियां टूट चुकी हैं और पानी सूख गया है। यह एक प्राचीन तीर्थ स्थल है, जिसकी देखरेख अब हमारी जिम्मेदारी है।”
यह भी पढ़ें

अमरोहा में शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ठगे 3 लाख

68 तीर्थ, 19 कूप: प्रशासन कर रहा खोज

संभल जिले में 68 तीर्थ और 19 प्राचीन कूपों का उल्लेख मिलता है। प्रशासन इन सभी देव तीर्थों को तलाशने और संरक्षित करने का प्रयास कर रहा है। अब तक जिन तीर्थों की पहचान हुई है, उनके संरक्षण के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका और मुख्यमंत्री बंधन योजना के अंतर्गत इनका जीर्णोद्धार किया जाएगा।

Hindi News / Sambhal / संभल में हरिहर मंदिर से मिली हजारों वर्षों पुरानी शिव की प्रतिमा, हरिहर मंदिर से जुड़ाव का दावा, कार्बन डेटिंग से होगी पुष्टि

ट्रेंडिंग वीडियो