दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं, जबकि पुलिस अधिकारी भी स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं। थाने में फैले धुएं और आग की लपटों से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि थाना परिसर में खड़े वाहन बुरी तरह जल रहे हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
11 हजार वोल्ट की लाइन में तकनीकी खराबी बनी वजह?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थाना भवन के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन में शनिवार देर शाम तकनीकी खराबी के चलते एक तार टूटकर नीचे गिर गया। यह तार थाने परिसर में खड़ी एक गाड़ी पर गिरा जिससे अचानक आग भड़क उठी। थोड़ी ही देर में आग ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। थाने में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। थाने के मालखाने में रखे गए वाहनों में यह आग तेजी से फैली। शुरुआती प्रयास में तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग पर काबू पाने के लिए तीन और दमकल को बुलाना पड़ा। आग बुझाने की कोशिश जारी है। पुलिस के अनुसार, आग से करीब दर्जन भर वाहन, जिनमें कार, ट्रक, टेंपो और ई-रिक्शा शामिल हैं, पूरी तरह जलकर खाक हो चुके हैं।