हिंसा की साजिश में शामिल होने का आरोप
SIT को हिंसा मामले में कई अहम सवालों के जवाब सांसद बर्क से चाहिए। दरअसल, 23 मार्च को गिरफ्तार किए गए जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य जफर अली ने पूछताछ के दौरान दावा किया था कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क इस हिंसा में संलिप्त थे। इसके बाद पुलिस ने अपनी केस डायरी में जफर अली और सांसद बर्क की कथित साजिश का उल्लेख किया।
मकान की नपाई और अवैध निर्माण की जांच
सांसद के खिलाफ एक अन्य मामला भी चर्चा में है। उनके आवास पर हुए निर्माण कार्य की जांच के लिए एसीडएम ने एक विशेष कमेटी गठित की थी, जिसे 22 मार्च तक रिपोर्ट सौंपनी थी। हालांकि, तय समय तक रिपोर्ट नहीं दी जा सकी। पिछले दिनों जांच टीम ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान की नपाई की थी, इस दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। बताया गया है कि सांसद को अवैध निर्माण को लेकर पहले भी कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं।
क्या बोलेगी SIT?
अब देखना यह होगा कि SIT की आज की पूछताछ में क्या नए खुलासे होते हैं और सांसद बर्क इन आरोपों पर क्या सफाई देते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT की यह पूछताछ बेहद अहम मानी जा रही है।