scriptSambhal News: पुलिस चौकी में होमगार्ड पर हमला, महिला समेत चार लोगों पर केस, भेजे गए जेल | Attack on Home Guard in Sambhal Police Station | Patrika News
सम्भल

Sambhal News: पुलिस चौकी में होमगार्ड पर हमला, महिला समेत चार लोगों पर केस, भेजे गए जेल

Sambhal News: सौंधन पुलिस चौकी में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड राजेश कुमार से पारिवारिक विवाद सुलझाते समय कुछ लोगों ने मारपीट कर दी।

सम्भलApr 10, 2025 / 09:05 pm

Mohd Danish

Attack on Home Guard in Sambhal Police Station

Sambhal News: पुलिस चौकी में होमगार्ड पर हमला..

Attack on Home Guard in Sambhal Police Station: संभल जिले के सौंधन पुलिस चौकी में तैनात होमगार्ड की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया गया है, जबकि एक महिला आरोपी फरार बताई जा रही है।

पारिवारिक विवाद सुलझाते समय होमगार्ड पर हमला

बुधवार की रात सौंधन पुलिस चौकी पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड राजेश कुमार एक पारिवारिक विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान सौंधन निवासी सोमकली अपनी शिकायत लेकर चौकी पहुंचीं। उनके बेटे नेमपाल और ओमवीर के विवाद की बात करते हुए वह मदद मांग रही थीं।
इसी बीच सोमकली के बेटे कुंवरपाल, उसकी पत्नी रूपवती, दिनेश और ओमवीर भी चौकी पहुंच गए। राजेश ने जब सभी को समझाने का प्रयास किया तो चारों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से पकड़ा

मारपीट की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और कुंवरपाल, दिनेश तथा ओमवीर को गिरफ्तार कर लिया। महिला आरोपी रूपवती मौके से फरार हो गई। इस दौरान आरोपियों ने चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल सतेंद्र शर्मा के कार्य में भी बाधा डाली।
हमले में होमगार्ड राजेश घायल हो गया। पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर कुंवरपाल, रूपवती, दिनेश और ओमवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली-मुरादाबाद रूट पर थमी ट्रेनों की रफ्तार, राजधानी समेत कई ट्रेनें डायवर्ट

तीन आरोपी भेजे गए जेल, महिला की तलाश जारी

प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं फरार महिला आरोपी रूपवती की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: पुलिस चौकी में होमगार्ड पर हमला, महिला समेत चार लोगों पर केस, भेजे गए जेल

ट्रेंडिंग वीडियो