शाम के समय कपड़े फैला रही थी महिला
देवबंद क्षेत्र के डेहरा गांव में रहने वाले लालचंद की बेटी नितम का शादी मुजफ्फरनगर के कस्बा पुरकाजी के जटखेड़ा गांव के रहने वाले नीटू के साथ हुई थी। पिछले कुछ दिनों से वह मायके आई हुई थी। गुरुवार की शाम वह छत पर कपड़े फैला रही थी। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजन उसे लेकर नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। करंट कैसे लगा इसकी इसकी जांच की जा रही है।