यह दुर्घटना अंबाला हाइवे पर सौराना गांव के पास हुई। हसनपुर का रहने वाला फरमान एम्बुलेंस चलाता है। यह फतेहपुर के गांव भूलनी से रईस पुत्र इस्तकार को लेकर मौलाना अस्पताल जा रहा था। रईस की हालत काफी खराब थी। इसलिए एम्बुलेंस चालक भी तेजी से चल रहा था। सौराना गांव में सामने से आ रही एक फॉरच्यूनर कार से इसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एम्बुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। रईस की पत्नी गुलनाज और इसका 20 वर्षीय बेटा और फुफेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। रईस की भी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची। गंभीर रूप से घायल रईस की पत्नी और बेटे समेत अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। दुर्घटना के बाद से फॉरच्यूनचर चालक फरार है। पुलिस फॉरच्यूनर के नंबर से मालिक की तलाश कर रही है। मालिक के मिलने पर पता चलेगा कि फॉरच्यूनर को कौन चला रहा था। इसके बाद चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।