scriptAccident : सहारनपुर में एम्बुलेंस और कार की टक्कर में मरीज समेत दो की मौत | Accident: Two people including a patient died in an ambulance accident in Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

Accident : सहारनपुर में एम्बुलेंस और कार की टक्कर में मरीज समेत दो की मौत

Accident : टक्कर में एम्बुलेंस चालक और मरीज की मौत हो गई जबकि एक महिला और एक बच्चे समेत तीन घायल हो गए।

सहारनपुरApr 19, 2025 / 11:15 am

Shivmani Tyagi

accident

दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस

Accident : सहारनपुर के सरसावा में फॉरच्यूनर और एम्बुलेंस की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एम्बुलेंस में मौजूद मरीज और चालक की मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल हैं। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने मरीज और चालक को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद फॉरच्यूनर चालक फरार हो गया।
यह दुर्घटना अंबाला हाइवे पर सौराना गांव के पास हुई। हसनपुर का रहने वाला फरमान एम्बुलेंस चलाता है। यह फतेहपुर के गांव भूलनी से रईस पुत्र इस्तकार को लेकर मौलाना अस्पताल जा रहा था। रईस की हालत काफी खराब थी। इसलिए एम्बुलेंस चालक भी तेजी से चल रहा था। सौराना गांव में सामने से आ रही एक फॉरच्यूनर कार से इसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एम्बुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। रईस की पत्नी गुलनाज और इसका 20 वर्षीय बेटा और फुफेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। रईस की भी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची। गंभीर रूप से घायल रईस की पत्नी और बेटे समेत अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। दुर्घटना के बाद से फॉरच्यूनचर चालक फरार है। पुलिस फॉरच्यूनर के नंबर से मालिक की तलाश कर रही है। मालिक के मिलने पर पता चलेगा कि फॉरच्यूनर को कौन चला रहा था। इसके बाद चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Saharanpur / Accident : सहारनपुर में एम्बुलेंस और कार की टक्कर में मरीज समेत दो की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो