जानिए अगले तीन दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के जानकारों ने अगले दो दिन तक मौसम में उतार चढ़ाव बना रहने की आशंका जताई है। मौसम के जानकारों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ऐसा हो रहा है। मौसम में एक बार फिर से ठंडक महसूस की जाएगी। यह अलग बात है कि आईएमडी ने दो दिन बाद एक बार फिर से शुष्क मौसम होने की उम्मीद जताई है। यूपी के सहारनपुर में शुक्रवार शाम के गरज के साथ बादल बरसे। करीब आधे घंटे तक हुई तेज बरसात से सड़के और खेत जल मग्नन हो गए। सुबह से ही मौसम में उतार-चढ़ाव चल रहा था।
पहले ओलावृष्टि फिर हुई बरसात
अभी तक आपने बरसात के साथ या बरसात के बाद ओलावृष्टि होती हुई देखी होगी लेकिन शुक्रवार को सहारनपुर में पहले ओलावृष्टि हुई इसके बाद बरसात हुई। इसे स्थानीय भाषा में सूखे ओले पड़ना कहते हैं। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। हल्की बूंदा-बांदी भी नहीं हुई लेकिन शाम को अचानक से ओलावृष्टि होने लगी। देखते ही देखते तेजी से बरसात शुरू हो गई। बरसात इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में गलियों से लेकर खेतों तक में पानी भर गया।