लड़की की मां ने लगाया बहलाफुसलाकर उठा ले जाने का आरोप
घटना बुधवार की है। महेशपुर के जंगल में हिंडन नदी की गंगनहर क्रासिंग पुल पर रस्सी से एक युवक और युवती के शव लटके हुए मिले। इनकी पहचान 22 वर्षीय रवि पुत्र बीर सिंह व इसी गांव की रहने वाली 17 वर्षीय उजाला के रूप में हुई। जहां इनके शव लटके हुए थे वहां से कुछ ही दूरी पर युवक की बाइक भी बरामद हो गई। आशंका जताई गई है कि ये युगल बाइक से आया होगा। इसके बाद इन्होंने बाइक खड़ी की होगी और फिर रस्सी पर दोनों झूल गए। पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। मृतका की मां ने मंगलवार को बेटी के लापता होने की खबर पुलिस को दी और बेटी को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने का आरोप युवक को लगाया। इस आरोप के बाद दोनों फरार हो गए और अगले दिन दोनों के शव फंके पर लटके हुए मिले।