Murder : सहारनपुर के कस्बा गंगोह में एक भाजपा नेता ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी। एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। महिला की हालत गंभीर है, चंडीगढ़ पीजीआई में चिकित्सक महिला का उपचार कर रहे हैं।
कस्बा गंगोह के गांव सांगा-ठेड़ा के रहने वाले योगेश रोहिला भाजपा में जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इनकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। अब दूसरी पत्नी नेहा से तीन बच्चे हैं। पत्नी घर की रशोई में खाना बनाते हुए गुनगुना रही थी कि ‘मैं शयाम की राधा हूं’ पति ने इस भजन का विरोध किया लेकिन पत्नी न हीं मानी और गुनगुनाती रही। पति को लगा कि वह पत्नी अपने कथित प्रेमी के लिए यह गीत गुनगुना रही है। इसी से गुस्साए पति ने पत्नी नेहा को गोली मार दी। अपने 11 साल की बेटी श्रद्धा और 9 वर्षीय बेटा देवांश और छह वर्षीय बेटे शिवांस को भी गोली मार दी। बेटी श्रद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद योगोश ने एसएसपी को फोन करके कहा कि पत्नी और बच्चों को मार दिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।पुलिस ने वह हथियार बरामद कर लिया जिससे गोली मारी गई और सभी घायलों के अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में दो और बच्चों ने दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर भरोसा नहीं था घटना के पीथे यही कारण प्राथमिक जांच में सामने आ रहा है।
तीनों के बच्चों के शव एक साथ पहुुंचे गांव
इस घटना के बाद से पूरे गांव में दुख पसरा हुआ है। बच्चों की मां का पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार चल रहा है। यहा महिला वेंटीलेटर पर है। तीनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे तो एक बार फिर से रुदन हो गया। गांव में पुलिस तैनात है। सभी बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया है। पुलिस अब इस घटना की वजह तलाश रही है। प्राथमिक पड़ताल में जो बातें सामने आई थी उनके अलावा भी अगर कोई तथ्य सामने आता है तो पुलिस उस पर भी काम कर रही है।