शराब के लिए पैसे न देने पर युवकों को पीटा, आरोपी गिरफ्तार
शिकायत के बाद पुलिस ने कपिल पुत्र सुखदेव पाराशर 30 वर्ष को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में आरोपी कपिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मोतीनगर थाना क्षेत्र के रतौना में शराब के लिए पैसे न देने पर आरोपियों ने दो युवकों के साथ मारपीट कर जातिगत अपमान किया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 4 अप्रेल को संत कबीर वार्ड निवासी 22 वर्षीय रोहित कोरी ने शिकायत कर पुलिस को बताया कि वह गोपाल पटेल के साथ रतौना में ईंट भट्टा पर कार्य कर रहा था, तभी गांव का कपिल पाराशर, गोपाल गौंड़, नन्हे गौंड़ वहां आए और शराब के लिए 200 रुपए मांगे। पैसे न देने पर कपिल पाराशर ने रोहित कोरी के साथ मारपीट की और जातिगत अपमान किया। वहीं गोपाल गौंड़ व नन्हे गौंड़ ने गोपाल पटेल के साथ मारपीट की। शिकायत के बाद पुलिस ने कपिल पुत्र सुखदेव पाराशर 30 वर्ष को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में आरोपी कपिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
Hindi News / Sagar / शराब के लिए पैसे न देने पर युवकों को पीटा, आरोपी गिरफ्तार