100 रन पर ही ढेर हो गई टीकमगढ़ की टीम, दमोह 114 रन से जीता
दमोह ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 213 रन बनाए। दमोह की ओर से लक्ष्य अमूलनी ने 41 रन, अंबर जैन ने 39 और रणवीर सिंह ने 33 रन की पारी खेली।
इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 18 क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को यूनिवर्सिटी मैदान पर दमोह व टीकमगढ़ टीम के बीच मैच खेला गया। टीकमगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दमोह ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 213 रन बनाए। दमोह की ओर से लक्ष्य अमूलनी ने 41 रन, अंबर जैन ने 39 और रणवीर सिंह ने 33 रन की पारी खेली। टीकमगढ़ की ओर से आरुष पांडेय ने 4 और सुखदीप सिंह ने 3 विकेट लिए। जवाब में टीकमगढ़ की टीम 28.1 ओवर में मात्र 100 रन पर ऑलआउट हो गई। टीकमगढ़ की ओर से मात्र ने गौरांग गुप्ता ने 45 रन की पारी खेली। दमोह की ओर से रचित यादव ने 5, लक्ष्य अमूलनी ने 3 विकेट लिए। दमोह ने यह मैच 114 रनों से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच संयुक्त रूप से रचित यादव व लक्ष्य अमूलनी को दिया गया। मैच के अंपायर अर्पित खरे और आशीष विश्वकर्मा थे। स्कोरर कपिल चौरसिया रहे। सोमवार सुबह 9 बजे यूनिवर्सिटी मैदान पर दमोह और छत्तरपुर के मध्य मैच खेला जाएगा।
Hindi News / Sagar / 100 रन पर ही ढेर हो गई टीकमगढ़ की टीम, दमोह 114 रन से जीता