scriptमहिला पार्षद को कार चालक ने मारी टक्कर, हाथ फ्रैक्चर, जबड़े में भी चोट | Woman councillor hit by car driver, hand fractured, jaw injured too | Patrika News
सागर

महिला पार्षद को कार चालक ने मारी टक्कर, हाथ फ्रैक्चर, जबड़े में भी चोट

टक्कर मारने वाला कार चालक महिला को सड़क पर पड़ा छोड़कर वहां से भाग गया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पार्षद के परिजनों को देते हुए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

सागरApr 21, 2025 / 04:53 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

सिविल लाइन वार्ड की पार्षद रोशनी पत्नी वसीम खान की मोपेड को रविवार को एक अज्ञात कार चालक ने सामने से टक्कर मार दी। कार की टक्कर से वह मोपेड से उछलकर सड़क पर गिरीं, जिससे उनका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया, तो वहीं सिर, चेहरा पर भी गंभीर चोटें आई हैं। टक्कर मारने वाला कार चालक महिला को सड़क पर पड़ा छोड़कर वहां से भाग गया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पार्षद के परिजनों को देते हुए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
वसीम खान ने बताया कि उनकी पत्नी मोपेड से धर्मश्री गई थीं। शाम करीब 4 बजे जब वह वापस घर लौट रहीं थीं, तो आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के पास सामने से आई एक तेज रफ्तार कार के चालक ने टक्कर मार दी। घटना में रोशनी के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। इसके अलावा आंख के ऊपर, नाक, जबड़े और घुटने में चोट आई हैं। मामले में फिलहाल पुलिस से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वसीम ने बताया कि सोमवार को सीसीटीवी फुटेज निकलवाने के बाद वे कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।

Hindi News / Sagar / महिला पार्षद को कार चालक ने मारी टक्कर, हाथ फ्रैक्चर, जबड़े में भी चोट

ट्रेंडिंग वीडियो