सीजन में 300 करोड़ से अधिक का कारोबार सागर में होगा। शादी के सीजन में बाजार में ज्वेलरी में दुबई और टर्किश के आभूषण, बच्चों के लिए डिजाइनर ड्रेस तथा महिलाओं के लिए लंहगा व साड़ी की मांग है। में विवाह में होने वाले स्वरुचि भोज का मैन्यू भी बदल गया है। पहले भोजन में 15 आइटम परोसे जाते थे लेकिन अब 30 से ज्यादा मैन्यू परोसे जाएंगे।
डिजाइनर कपड़ों की मांग कपड़ा व्यापारी अंकित जैन ने बताया कि शादियों के सीजन में कपड़े का माल दिल्ली, लुधियाना, बंबई और कलकत्ता से मंगाया है। बच्चों और महिलाओं पर ज्यादा फोकस है। महिलाएं सबसे ज्यादा साड़ी व लहंगा पसंद कर रही है। लड़कियों के लिए वेस्टर्न डिजाइन पर ज्यादा फोकस किया गया है। एक साल से लेकर 12 साल तक के बच्चों के लिए फैंसी डिजाइन के कपड़ों में बेबी सॉफ्ट फेदर, कुर्ता-पजामा, शेरवानी, सूट, व महिलाओं के लिए विंटर सीजन में बैलून कुर्ते, अरगिजा, सिल्क फैब्रिक, पाली सिल्क फैब्रिक, सिफॉन, कॉटन आदि उपलब्ध हैं ।
ज्वेलरी में नए व आकर्षक डिजाइन पहली पसंद सराफा कारोबारी संजीव दिवाकर ने बताया कि अभी 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी का भाव 85830 रुपए और कैडवरी का भाव 78850 रुपए है। सोने के भाव में तेजी के बावजूद भी लोगों का सोना खरीदने में अच्छा रुझान है। इसका कारण एक तो बेडिंग सीजन है। बाजार में दुबई और टर्किश की ज्वेलरी की मांग है। इसमें ज्यादातर टाप्स, ईयर रिंग, बेंदी, लांग हार ज्यादा पसंद की जा रही। शादियों के सीजन में लोग ज्वेलरी खरीदना पसंद कर रहे हैं।
वेज सब्जियों से बन रहे हलवा सागर केटरर्स एसोसिएशन के संरक्षक अखिलेश केशरवानी ने बताया कि शादी-विवाह में डेकोरेशन में कई बदलाव आए हैं। उन्होंने बताया कि मैन्यू में लगातार लोग नई-नई डिश पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कलकत्ता के कारीगर पालक, प्याज सहित कई नई सब्जियों के हलवा बना रहे हैं। पहले लोग मेहमानों को अधिकतम 18 आइटम स्वरुचि भोज में परोसते थे, लेकिन अब इनकी संख्या 50 तक पहुंच रही है।
शादियों के मुहूर्त अप्रेल – 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30 मई – 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, 28 जून – 2, 4, 5, 7, 8
नवंबर – 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30 दिसंबर – 4, 5, 6