कमीशन पर ली थी आइडी
पुलिस ने आरोपी छोटू उर्फ तिलक यादव को अभिरक्षा में लिया और थाने लेकर पहुंची, जहां उससे क्रिकेट सट्टा की आइडी व हिसाब-किताब को लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे यह मास्टर आइडी खंडेराव वार्ड निवासी 25 वर्षीय अन्ना उर्फ अनिल पुत्र तेजराम कोष्ठी ने 3 प्रतिशत कमीशन पर दी थी। वह अन्ना कोष्ठी को पेमेंट एप के माध्यम से कमीशन के रुपए ट्रांसफर करता था।मोबाइल का डाटा किया डिलीट
मास्टर आइडी उपलब्ध कराने वाला अन्ना उर्फ अनिल कोष्ठी जरूरत से ज्यादा चालाक निकला। पुलिस ने घेराबंदी कर रात करीब 11 बजे आरोपी को रेंज ऑफिस के पास से पकड़ तो लिया, लेकिन उसके मोबाइल में कोई सट्टा आइडी नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि अन्ना कोष्ठी ने पूछताछ में बताया कि उसे छोटू उर्फ तिलक यादव को पकड़ने की खबर मिल गई थी, जिसके बाद उसने मोबाइल से क्रिकेट सट्टा आइडी को डिलीट कर दिया था।डिटेल निकलवा रहे हैं
एक आरोपी के पास से सट्टा आइडी सहित हिसाब-किताब मिला है, लेकिन आइडी उपलब्ध कराने वाला अन्ना कोष्ठी शातिर बदमाश निकला। उसने अपना मोबाइल तक बदल दिया था, लेकिन पुलिस ने उसे रिकवर कर लिया है। आगे की लिंक जोड़ने सीडीआर सहित अन्य डिटेल निकलवा रहे हैं।मीनेष भदौरिया, थाना प्रभारी, देवरी