scriptतेज रफ्तार कार घुसी सड़क किनारे की दुकानों में, पिता-पुत्र हुए घायल, प्रधान आरक्षक चला रहा था कार | Patrika News
सागर

तेज रफ्तार कार घुसी सड़क किनारे की दुकानों में, पिता-पुत्र हुए घायल, प्रधान आरक्षक चला रहा था कार

पुलिस कर रही मामले की जांच, घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे थाने

सागरApr 14, 2025 / 12:00 pm

sachendra tiwari

A high speed car rammed into roadside shops, father and son injured, the head constable was driving the car

सड़क किनारे बनी दुकानों में घुसी कार

बीना. खिमलासा रोड पर अयोध्यापुरी कॉलोनी के पास सड़क किनारे खुली दुकानों में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार घुस गई, जिससे एक दुकान में बैठे पिता-पुत्र को चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने खुरई शहरी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर तेज गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है और कार्रवाई करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब ढाई बजे खिमलासा तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक यूपी 15 बीएफ 3366 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे संचालित दुकानों में घुस गई। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा था कि एक दुकान करीब चार फीट खिसकर दूसरी दुकान में जा लगी। इसमें तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं। साथ ही अपनी दुकान पर बैठे राहुल कुशवाहा (30) और पिता गजराज कुशवाहा (55) को पैरों में गंभीर चोट आई हैं। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, बाबूलाल साहू की दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई है। दुर्घटना के समय वह दुकान बंद कर घर गए थे। साथ ही एक बंद दुकान भी टूट गई है। दुकानदारों को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घायल के भाई ने बताया कि अचानक तेज रफ्तार कार आई और दुकानों में घुस गई, जिससे भाई व पिता घायल हुए हैं। गाड़ी प्रधान आरक्षक अवनीश चला रहा था और धमकी भी दी। बताया जा रहा है कि कार में संजू पाराशर और राजेश तिवारी मौजूद थे। घटना के बाद कुशवाहा समाज के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचे थे और प्रधान आरक्षक की एमएलसी कराकर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े थे। थाना प्रभारी ने सभी को समझाइश देकर शांत कराया। प्रधान आरक्षक ने बताया कि वह गाड़ी नहीं चला रहे थे।
दोपहर होने से दुकान पर नहीं थे ज्यादा लोग
गनीमत रही की घटना दोपहर के समय हुई और दुकानों पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। यदि यहां लोग बैठे होते तो किसी की जान भी जा सकती थी। घटना को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए थे।
की जा रही जांच
अस्पताल से मेमो आया है, जिसकी जांच की जा रही है। पीड़ितों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अनूप यादव, थाना प्रभारी, बीना

Hindi News / Sagar / तेज रफ्तार कार घुसी सड़क किनारे की दुकानों में, पिता-पुत्र हुए घायल, प्रधान आरक्षक चला रहा था कार

ट्रेंडिंग वीडियो