शहर के बीच से गैस वितरण को लेकर कई बार लोग शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। लोगों का कहना है कि शहर में सिर्फ एजेंसी का संचालन किया जाए, वितरण गोदाम से हो और होम डिलेवरी ही की जाए।
एजेंसी संचालक नियमानुसार कार्य कर रहे हैं या नहीं इस ओर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। यदि लगातार निगरानी की जाए, तो नियमों का पालन किया होगा। साथ ही उपभोक्ताओं को घर पर ही सिलेंडर मिलने लगेंगे।
यदि नियमविरुद्ध तरीके से गैस का वितरण हो रहा है, तो इसपर कार्रवाई की जाएगी।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना