अंजली ने बताया कि उसे बचपन से ही आर्मी में जाने का शौक था। सागर में स्कूलिंग के दौरान ही उसने सेना में जाने का ठान लिया था और तैयारी शुरू कर दी थी। इसी दौरान इंडियन नेवी में सेलर की पोस्ट निकली और उसे पहले ही प्रयास में सफलता मिल गई। जाइनिंग के बाद अभी अंजली ओडिशा के खुर्दा जिला के चिलका में नेवी के कैंप में 4 माह का प्रशिक्षण लेकर आई है। अंजली ने बताया कि उसके साथ कैंप में देश भर से सिलेक्ट हुई 400 लड़कियों को प्रशिक्षित किया गया है। घर पर 15 दिन की छुट्टियां बिताने के बाद वापस नौकरी जाइन कर लेगी।
– क्या है सेलर का काम
जानकारी के अनुसार इंडियन नेवी में सेलर का मतलब एक नाविक से है, जो जंगी जहाजों और पनडुब्बियों को चलाने और उनके रखरखाव करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इतना ही नहीं नेवी ऑफिसर इन सेलर के लिए हथियार चलाने के अलावा अन्य उपकरणों के संचालन को लेकर भी प्रशिक्षित करते हैं।