10 वीं परीक्षा में बेटी के शामिल होने की बात छिपाकर शिक्षक ने किया गोपनीय सामग्री का वितरण
सागर. बोर्ड परीक्षा में लापरवाही के मामले में संभाग आयुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने सागर विकासखंड के तीन शिक्षकों को निलंबित किया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल सानौधा के प्राचार्य राकेश कुमार जैन, शासकीय स्कूल गिरवर के रघुवीर सिंह रैदास व शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल मुहली के योगेश शांडिल्य को नियम विरुद्ध कार्य करने, कार्यों में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता तथा परीक्षा में सहयोग न करने पर निलंबित किया।


मंडल परीक्षा के आदेशों का पालन न करने पर संभागायुक्त ने तीन शिक्षकों को किया निलंबित सागर. बोर्ड परीक्षा में लापरवाही के मामले में संभाग आयुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने सागर विकासखंड के तीन शिक्षकों को निलंबित किया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल सानौधा के प्राचार्य राकेश कुमार जैन, शासकीय स्कूल गिरवर के रघुवीर सिंह रैदास व शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल मुहली के योगेश शांडिल्य को नियम विरुद्ध कार्य करने, कार्यों में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता तथा परीक्षा में सहयोग न करने पर निलंबित किया। जानकारी के अनुसार रघुवीर सिंह रैदास ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा के लिए जारी निर्देश एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से सूचित करने के उपरांत भी अपनी पुत्री के कक्षा 10 वीं परीक्षा में सम्मिलित होने की सूचना छिपाई एवं गोपनीय सामग्री के वितरण में शामिल हुए। उक्त के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किया लेकिन जवाब समाधानकारक नहीं पाया गया। इसी प्रकार योगेश शांडिल्य को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजवांस विकासखंड मालथौन का केन्द्राध्यक्ष नियुक्त करते हुआ था। योगेश शांडिल्य ने समन्वय संस्था में उपस्थित होकर नियुक्ति आदेश लेने से इंकार किया तथा जिला शिक्षा अधिकारी से अनावश्यक बहस भी की। इसी प्रकार राकेश कुमार जैन को परीक्षा में गोपनीय सामग्री के वितरण के लिए समन्वय संस्था में उपस्थिति होने के लिए निर्देशित किया गया। राकेश जैन रात्रि 8 बजे तक न तो समन्वय संस्था में उपस्थित हुए और न ही मोबाइल रिसीव किया। उक्त के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर नियत समय में जबाव चाहा गया था। राकेश कुमार जैन ने नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। कलेक्टर संदीप जी आर ने उक्त तीनों शिक्षकों के प्रस्तुत जवाब के आधार पर संभागायुक्त कार्यालय में प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त प्रस्ताव के अनुक्रम में शिक्षक आदेशों की अवहेलना करने के दोषी पाए गए हैं। तीनों शिक्षकों तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
Hindi News / Sagar / 10 वीं परीक्षा में बेटी के शामिल होने की बात छिपाकर शिक्षक ने किया गोपनीय सामग्री का वितरण