मृतक पर 16 से ज्यादा अपराध दर्ज
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार मृतक जय सोनी व उसका भाई यश सोनी दोनों ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। जय पर मोतीनगर थाना में 16 आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं, इसके अलावा कैंट थाने में भी मामला दर्ज है। इन मामलों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित अन्य प्रकार के अपराध शामिल हैं। मृतक कुछ दिन पहले ही मोतीनगर थाना क्षेत्र के एक प्रकरण में जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया था, जबकि उसका छोटा भाई यश अभी भी जेल में बंद है।एक आरोपी गिरफ्तार हो गया है
हत्या का मुख्य आरोपी विशाल रायकवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ चल रही है। वारदात कर फरार हुए 2 आरोपियों की पुलिस टीम तलाश में जुटी है।मनीष सिंघल, थाना प्रभारी, कोतवाली