scriptरुपयों को लेकर कटरबाज गैंग में भिड़ंत, एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या | Patrika News
सागर

रुपयों को लेकर कटरबाज गैंग में भिड़ंत, एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या

कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटकर आया था मृतक, दोनों पक्षों पर पहले से दर्जनों मामले दर्ज सागर. कटरबाज गैंग की आपसी भिड़ंत में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार रात करीब 11.30 बजे की है। पुरव्याऊ के गणेश घाट के पास रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए […]

सागरMar 04, 2025 / 09:23 pm

नितिन सदाफल

घटना स्थल पर ऐसे खून से लाल हो गई जमीन

घटना स्थल पर ऐसे खून से लाल हो गई जमीन

कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटकर आया था मृतक, दोनों पक्षों पर पहले से दर्जनों मामले दर्ज

सागर. कटरबाज गैंग की आपसी भिड़ंत में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार रात करीब 11.30 बजे की है। पुरव्याऊ के गणेश घाट के पास रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में तीन बदमाशों ने मिलकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया। सिर, गर्दन व पैर में चाकू के घाव लगने से युवक जमीन पर गिरा तो उसे वहीं पड़ा छोड़कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ युवक को लेकर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक को बचाने आए उसके साथी को भी आरोपियों ने चाकू मारे हैं, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने विशाल रायकवार, राजू रायकवार व अभिनव सोनी पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार विवेकानंद वार्ड निवासी 24 वर्षीय मृतक जय पुत्र राजेंद्र सोनी व हत्या करने वाले आरोपी कुछ समय पहले एक ही मामले में जेल गए थे। आरोपी विशाल रायकवार ने मृतक की जमानत कराई, जिसमें खर्च हुए रुपए मृतक ने वापस नहीं किए। रविवार रात सभी एक शादी में शामिल होने गए थे, जहां रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद दोनों पक्षों में रात को पुरव्याऊ के गणेश घाट के पास झड़प हुई, जहां विशाल रायकवार ने अपने साथी राजू रायकवार व अभिनव सोनी ने जय सोनी की चाकू मार-मारकर हत्या कर दी। वारदात में मृतक का साथी विकास चौरसिया घायल है।

मृतक पर 16 से ज्यादा अपराध दर्ज

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार मृतक जय सोनी व उसका भाई यश सोनी दोनों ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। जय पर मोतीनगर थाना में 16 आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं, इसके अलावा कैंट थाने में भी मामला दर्ज है। इन मामलों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित अन्य प्रकार के अपराध शामिल हैं। मृतक कुछ दिन पहले ही मोतीनगर थाना क्षेत्र के एक प्रकरण में जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया था, जबकि उसका छोटा भाई यश अभी भी जेल में बंद है।

एक आरोपी गिरफ्तार हो गया है

हत्या का मुख्य आरोपी विशाल रायकवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ चल रही है। वारदात कर फरार हुए 2 आरोपियों की पुलिस टीम तलाश में जुटी है।
मनीष सिंघल, थाना प्रभारी, कोतवाली

Hindi News / Sagar / रुपयों को लेकर कटरबाज गैंग में भिड़ंत, एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो