scriptमां गंगा की आरती में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए सिटीजन फीडबैक देने की शहरवासियों से की अपील | Patrika News
सागर

मां गंगा की आरती में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए सिटीजन फीडबैक देने की शहरवासियों से की अपील

चकराघाट स्थित विट्ठल मंदिर के सामने हुई मां गंगा की आरती, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु सागर. स्वच्छता अभियान व जागरूकता के लिए प्रति सप्ताह होने वाली गंगा आरती सोमवार को चकराघाट स्थित विट्ठल मंदिर के सामने आयोजित हुई। शंख, झालर, मंत्रोच्चार के साथ हुई आरती में गंगा मैया के जयकारे लगे। आयोजन में […]

सागरMar 04, 2025 / 09:17 pm

नितिन सदाफल

बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

चकराघाट स्थित विट्ठल मंदिर के सामने हुई मां गंगा की आरती, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

सागर. स्वच्छता अभियान व जागरूकता के लिए प्रति सप्ताह होने वाली गंगा आरती सोमवार को चकराघाट स्थित विट्ठल मंदिर के सामने आयोजित हुई। शंख, झालर, मंत्रोच्चार के साथ हुई आरती में गंगा मैया के जयकारे लगे। आयोजन में नगर निगम, स्मार्ट सिटी के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल रहे।
आयोजन के अवसर पर निगमायुक्त ने नागरिकों से स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता को लेकर कहा कि शहर को उचित रैंक दिलाने के लिए शहरवासी आगे आएं। कहा कि प्रतियोगिता में सिटीजन फीडबैक आरंभ हो चुका है, नगर निगम ने एक वेबसाइट जारी की है, जिस पर क्लिक करके शहरवासी अपना फीडबैक दे सकते हैं। वह अपने परिवार वालों व अन्य परिजनों और वार्ड के लोगों से पॉजिटिव सिटीजन फीडबैक करवाएं, जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता में अच्छी रैंक प्राप्त हो। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने नागरिकों से कहा है कि स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं और उसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें व दूसरे लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करें।

लाखा बंजारा झील के संरक्षण के लिए शुरू हुआ था आयोजन

स्मार्ट सिटी व नगर निगम द्वारा ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील व अन्य जल स्रोतों के संरक्षण के लिए एक साल पहले गंगा आरती का आयोजन शुरू किया गया था। यह आयोजन प्रत्येक सोमवार को चकराघाट पर होता है। जिसमें नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अनुरूप शहर की साफ-सफाई और स्वच्छ पर्यावरण के लिए नागरिकों को जागरूक कर झील को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त करने का कार्य किया गया जा रहा है।

Hindi News / Sagar / मां गंगा की आरती में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए सिटीजन फीडबैक देने की शहरवासियों से की अपील

ट्रेंडिंग वीडियो