घर सूना छोड़ना भारी पड़ गया, ताला तोड़कर नकदी, जेवरात चोरी
महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
बहेरिया थाना क्षेत्र के सिद्गुआं में एक महिला को 15 मिनट के लिए घर सूना छोड़ना भारी पड़ गया। वह पड़ोसी के यहां अपने बेटे को लेने गई और इसी बीच बदमाश उसके घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात चुराकर भाग गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार सिद्गुआं गांव निवासी 40 वर्षीय माया पत्नी खेमचंद अहिरवार ने शिकायत में बताया कि वह सिलाई का काम करती हैं। गुरुवार 10 अप्रेल की शाम करीब 4 बजे बेटा शिवांश पड़ोसी इंद्राज के घर के बाहर खेल रहा था, जिसे लेने के लिए वह घर पर ताला लगाकर पड़ोसी के घर चली गई। करीब 15 मिनट बाद जब वह वापस घर आई, तो देखा कि मैन गेट पर लगा ताला गायब था और वह खुला था। इसके बाद अंदर पूजा वाले कमरे में पहुंची, तो वहां रखी अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था। महिला ने अलमारी की तलाशी ली, तो पता चला कि उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र, सोने की हाय, सोने की एक अंगूठी, चांदी की करधनी, दो जोड़ी चांदी की पायल, करीब 15 जोड़ी चांदी की बिछुड़ी गायब थीं।
Hindi News / Sagar / घर सूना छोड़ना भारी पड़ गया, ताला तोड़कर नकदी, जेवरात चोरी