scriptपति के सामने पत्नी ने थामा प्रेमी का हाथ और कह दी दिल की बात… | mp news two children mother fell in love with 28 year boy | Patrika News
रीवा

पति के सामने पत्नी ने थामा प्रेमी का हाथ और कह दी दिल की बात…

mp news: पुलिस थाने में महिला ने दोनों बच्चों और पति की जगह प्रेमी के साथ रहने की कही बात…कुछ दिन पहले प्रेमी के साथ घर से भागी थी महिला…।

रीवाApr 24, 2025 / 04:35 pm

Shailendra Sharma

rewa
mp news: मध्यप्रदेश के रीवा में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो बच्चों की मां को 28 साल के युवक से प्यार हो गया। कुछ ही दिनों पहले दोनों की मुलाकात हुई थी और फिर दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि अब महिला ने पति व दोनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी का हाथ थाम लिया और उसी के साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहती है। क्योंकि महिला और युवक दोनों ही बालिग हैं इसलिए पुलिस ने भी उनके बयान दर्ज कर उन्हें छोड़ दिया।

प्रेमी के साथ भागी दो बच्चों की मां

रीवा के ढेकहा मोहल्ले की रहने वाली महिला के दो बच्चे हैं कुछ दिन पहले उसकी जान पहचान निराला नगर में रहने वाले 28 साल के अंकुर तिवारी से हुई। कुछ दी दिनों में दोनों के बीच प्यार हो गया और उनकी नजदीकियां बढ़ गईं। इसी दौरान उन्होंने 29 मार्च को घर से भागने का फैसला किया और महिला अपने बच्चों व पति को छोड़कर प्रेमी के साथ घर से भाग गई। महिला के भागने पर उसके पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इधर अंकुर के गायब होने पर उसके परिजन ने भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें

पिता लग्न लेकर गया और इधर बेटी ने पड़ोसी के साथ की लव मैरिज, मचा हंगामा



पति के सामने प्रेमी का थामा और कही दिल की बात

पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जब दोनों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो वो एक ही जगह की मिली। इसके बाद पुलिस ने तुरंत दो टीमें बनाकर लोकेशन पर भेजीं और महिला व अंकुर को ढूंढ कर अपने साथ थाने लेकर आई। महिला और अंकुर के मिलने की खबर लगते ही दोनों के परिवार वाले भी थाने पहुंच गए जहां महिला ने पति के सामने प्रेमी अंकुर का हाथ थामा और कहा कि वो उससे प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है। क्योंकि दोनों बालिग हैं इसलिए पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर उन्हें छोड़ दिया।

Hindi News / Rewa / पति के सामने पत्नी ने थामा प्रेमी का हाथ और कह दी दिल की बात…

ट्रेंडिंग वीडियो