बताया जा रहा है, 15 मार्च को विवाद के बाद शनि उर्फ राहिल द्विवेदी की हत्या और कार्रवाई को पहुंचे एएसआइ रामचरण गौतम की हत्या से उपजे विवाद के बाद औसेरी परिवार सहमा हुआ था। तब से तीनों घर में बंद थे।
संभवत: इसी बीच औसेरी साकेत (55), बेटी मीनाक्षी (11) और बेटा अमन (8) की मौत हुई। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। सूचना पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी (MP Police) ने गांव में तनाव (Mauganj Tension) को देखते हुए एहतियातन भारी बल तैनात किया है।
आइजी बोले-प्रथम दृष्टया आत्महत्या
औसेरी सिलाई का काम करता था। पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की, वह छोड़कर चली गई। वह बच्चों के साथ रह रहा था। 15 मार्च की हिंसा के बाद गांव में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू है। पुलिस भी तैनात है। ग्रामीण पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सीबीआइ जांच की मांग की। रीवा आइजी गौरव राजपूत ने बताया, प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है। मार्च में हुई हिंसा में इस परिवार की भूमिका नहीं मिली है।