script18वां बर्थ-डे मनाने से पहले लड़के को आया हार्ट अटैक, सोते-सोते छोड़ गया दुनिया | mp news Boy Suffers Heart Attack Before Celebrating 18th Birthday, Passes Away in Sleep | Patrika News
इंदौर

18वां बर्थ-डे मनाने से पहले लड़के को आया हार्ट अटैक, सोते-सोते छोड़ गया दुनिया

MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक 18 साल के लड़के की जन्मदिन के एक दिन पहले ही हार्ट अटैक से मौत हो गई।

इंदौरApr 06, 2025 / 05:45 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 18 साल के लड़के की जन्मदिन के एक दिन पहले ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। अचानक देर रात छात्र के सीने में तेज दर्द उठा और घबराहट होने लगी। जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर इलाज के दौरान उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पूरा मामला द्वारकापुरी इलाके का बताया जा रहा है। यहां पर 18 वर्षीय अर्जुन की अचानक शनिवार रात तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत बताकर उसे एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
अर्जुन के मौसा ने बताया कि रात को करीब 3 बजे अर्जुन को तेज घबराहट होने लगी। इसके बाद सीने में तेज दर्द शुरु हो गया। सभी लोग उस वक्त सो रहे थे। तभी अचानक अर्जुन की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया।

पन्ना जिले के रहने वाला है परिवार


परिवार पन्ना जिले का रहने वाला है। पिता जवाहर सब्जी का व्यवसाय करते हैं। अर्जुन इंदौर फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। छात्र के परिवार में माता-पिता और एक बड़ी बहन है। जिसकी शादी हो चुकी है।

Hindi News / Indore / 18वां बर्थ-डे मनाने से पहले लड़के को आया हार्ट अटैक, सोते-सोते छोड़ गया दुनिया

ट्रेंडिंग वीडियो